रिपोर्टर हवासिंह चौधरी
मुंडावर। भिवाड़ी पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार बेनीवाल के निर्देश व जगराम मीणा आरपीएस अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीमराणा जयप्रकाश बेनीवाल आरपीएस वित्त अधिकारी व्रत किशनगढ़ बास के निकटतम प्रेक्षण में चलाए जा रहे अवैध शराब की रोकथाम के अभियान के तहत ततारपुर थानाधिकारी शेर सिंह के नेतृत्व में एक टीम गठित कर टीम द्वारा प्रभावी कार्रवाई करते हुए सात अप्रैल को नारेडी स्टैंड से 5 लीटर हथकढ़ शराब सहित आरोपी शमशेर सिंह को गिरफ्तार किया।
थाना अधिकारी शेर सिंह ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर गठित टीम द्वारा तत्परता से कार्रवाई करते हुए आरोपी को खैरथल नारेडी बस स्टैंड पहुंचकर 5 लीटर हथकढ़ शराब सहित आरोपी शमशेर को गिरफ्तार किया शातिर आरोपी मजदूर वर्ग व राहगीरों को शराब बिक्री करता है मुलजिम शमशेर पुत्र बृजमोहन जाति वाल्मीकि उम्र 35 साल निवासी नारेडी पुलिस थाना ततारपुर अलवर के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया।
कार्यवाही करने वाली गठित टीम ,,,,
थानाधिकारी शेर सिंह थाना ततारपुर,शिवदयाल पुलिस थाना ततारपुर,
नीरज कुमार कांस्टेबल पुलिस थाना ततारपुर, बिंटू कांस्टेबल पुलिस थाना ततारपुर द्वारा प्रभावी कार्रवाई की गई