तरनतारन में बर्बरता: गुरुद्वारे से लौट रहे ग्रंथी पर हमला, टांग काटकर ले गए आरोपी, हाथ की उंगलियां भी काटी

तरनतारन में बर्बरता: गुरुद्वारे से लौट रहे ग्रंथी पर हमला, टांग काटकर ले गए आरोपी, हाथ की उंगलियां भी काटी

पंजाब संवादाता पंकज हस्तीर

पंजाब के तरनतारन में शुक्रवार को गुरुद्वारे से लौट रहे एक ग्रंथी पर कुछ अज्ञात बदमाशों ने तेजधार हथियार से हमला कर दिया। बदमाशों ने ग्रंथी की टांग काट दी और अपने साथ ले गए।वहीं उन्होंने ग्रंथी के हाथ की उंगलियां भी काट दी।

जानकारी के अनुसार, कस्बा खडूर साहिब के सुखचैन सिंह (55) पुत्र शेर सिंह गुरुवार रात करीब आठ बजे गुरुद्वारे से ड्यूटी से घर लौट रहा था। तभी कुछ अज्ञात बदमाशों ने उसके ऊपर तेजधार हथियारों से हमला कर दिया। परिजनों ने बताया कि रोजाना की तरह सुखचैन सिंह गांव बाणियां में ग्रंथी की ड्यूटी करके वापस आ रहा था। इस दौरान बदमाशों ने उसके ऊपर तेजधार हथियारों से वार कर दिया।

बदमाश ग्रंथी की टांग काट कर अपने साथ ले गए। हमले के दौरान ग्रंथी के एक हाथ की उंगलियां भी काट दी गई। ग्रंथी को अस्पताल में भर्ती करवाया गया। परिजनों ने इंसाफ की मांग की है। चक्की खडूर के इंचार्ज जतिंदर सिंह का कहना है कि मामले की जांच जारी है। सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है।

फतेहाबाद की दिव्यांग महिला की हत्या का मामला: पति ही निकला कातिल, अवैध संबंध का था शक, ईंट से मारा

फतेहाबाद के रतिया में चरित्र पर शक के चलते गांव लधुवास में पति ने दिव्यांग पत्नी की सिर में ईंट मारकतर हत्या कर दी। इस निर्मम हत्या के मामले में पुलिस ने हत्यारोपी हरभेज सिंह को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया
जहां उसे न्यायिक हिरासत में हिसार जेल भेज दिया गया। वहीं पुलिस ने हत्यारोपी पति से वारदात में प्रयोग की ईंट और साइकिल को भी घर से बरामद कर लिया।

जांच अधिकारी के अनुसार
सदर थाना प्रभारी कुलदीप सिंह ने बताया कि पुलिस पूछताछ में हत्यारोपी हरभेज सिंह ने बताया कि उसे शक था कि उसकी पत्नी के उसके मायके पक्ष के एक रिश्तेदार लाली से अवैध संबंध थे और बुधवार रात्रि को उसकी पत्नी के पास उक्त रिश्तेदार आया हुआ था। जिसके बाद हरभेज को यकीन हो गया कि उक्त रिश्तेदार को उसकी पत्नी ने ही बुलाया है।

पत्नी के मुंह पर ईंट से किए वार
पत्नी के अवैध संबंधों के शक के चलते ही हरभेज ने उसे बंद कमरे में बुलाया। जहां अपनी पत्नी से इस बारे में बात की, जिस दौरान हरभेज सिंह की वीरपाल कौर से कुछ कहासुनी हो गई। जिसके बाद वह अपनी पत्नी को पकड़ कर घर से बाहर ले आया और बात बढ़ने पर हरभेज ने घर के बाहर पड़ी ईट से वीरपाल कौर के सिर और मुंह पर कई वार किए। जिससे वह बुरी तरह लहूलुहान हो गई। जिसके बाद उसने वीरपाल कौर के गले में रस्सी डाली और साईकिल से खींचता हुआ घर से थोड़ी दूर बनी चौपाल में ले आया और एक कमरे की खिड़की से बांध दिया और साइकिल लेकर वहां से फरार हो गया।