भामोलाव के शुभम ने किया नाम रोशन
मरूधर हिन्द/अराईं/प्रकाश भागनानी
ग्रामीण क्षेत्रों में आज भी छुपी है प्रतिभाएं, बस जरूरत है इनको निखारने की, ऐसा ही काम कर दिखाया है अंराई के समीप भामोलाव कस्बे के प्रतिभाशाली छात्र शुभम मेहता पुत्र कमल कुमार मेहता ने, जिसने अपनी कड़ी मेहनत और लगन से सीए फाइनल की परीक्षा उत्तीर्ण कर अपने परिवार एवं गांव का नाम रोशन किया है । भामोलाव ग्राम पंचायत के मेधावी एवं होनहार छात्र शुभम मेहता को चार्टेड अकाउंटेंट बनने के मौके पर प्रधान सीता देवी शैतान पूनिया भामोलाव सरपंच किस्मत शिवराज बागड़ी पूर्व सरपंच जगदीश प्रसाद जांगिड़ पंचायत समिति सदस्य सुरेश नाथ जोगी मनोज भंडिया सहित भारत विकास परिषद के सदस्यों एवं प्रमुख गणमान्य नागरिकों ने बधाई देकर उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं प्रकट की!
भामोलाव के शुभम ने किया नाम रोशन
