सुरक्षा एजेंसियां फेल: तीन लाख का इनामी वांटेड गैंगस्टर बॉक्सर विदेश भागा, लॉरेंस और गोल्डी बराड़ ने की मदद
नई दिल्ली संवादाता विमल चौहान
जेल से बाहर चल रहा दिल्ली, एनसीआर व हरियाणा का मोस्ट वांटेड गैंगस्टर दीपक पहल उर्फ पहलवान उर्फ बॉक्सर विदेश भागने में कामयाब हो गया है। वह फर्जी पासपोर्ट से मैक्सिको पहुंच गया है।इसे देश की सुरक्षा एजेंसियों की भारी चूक मानी जा रही है।
माना जा रहा है कि बॉक्सर मैक्सिको में बैठकर भारत में उगाही के धंधे में लगा हुआ है। यह भी कहा जा रहा है कि लॉरेंस बिश्रोई-गोल्डी बराड़ का उसे विदेश भगाने में हाथ है। सोनीपत के गन्नौर निवासी जूनियर नेशनल गोल्ड मेडलिस्ट रहा बॉक्सर पर तीन लाख का इनाम है।
गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि दीपक पहल उर्फ बॉक्सर ही एकमात्र ऐसा गैंगस्टर था जो जेल से बाहर था। बाकी टॉप मोस्ट वांटेड की सूची में शुमार सभी गैंगस्टर जेल में हैं। अधिकारी ने बताया कि दीपक बरेली, यूपी से रवि कुमार के नाम से फर्जी पासपोर्ट बनवाया है। इसके बाद वह जनवरी की शुरूआत में विदेश भागने में कामयाब हो गया। उसने कोलकाता से फ्लाइट पकड़ी थी। बताया जा रहा है कि उसके साथ कुछ और लोग गए थे।
गृहमंत्रालय के अधिकारी का कहना है कि इस मामले की जांच के आदेश दिए गए हैं। रोहिणी कोर्ट में विरोधी गिरोह के सदस्यों ने गोगी गिरोह के सरगना जितेंद्र गोगी की गोलियां से भूनकर हत्या कर दी थी। इसके बाद बॉक्सर गिरोह की कमान संभाल रहा था।
पंजाबी बाग के जूलरी शोरूम पर 50 लाख की रंगदारी नहीं देने पर बॉक्सर के निर्देश पर ही गोलीबारी हुई थी। अलीपुर के एक कारोबारी से एक करोड़ की रंगदारी मांगी गई। पंजाबी बाग में 14 फरवरी को दो बदमाशों ने 50 लाख की रंगदारी के लिए शोरूम में घुसकर 16 राउंड फायरिंग की थी। बताया जा रहा है कि बुराड़ी में अगस्त में कारोबारी अमित गुप्ता की हत्या की जिम्मेदारी बॉक्सर ने ली थी।
लॉरेंस और गोल्डी बराड़ ने की है मदद
गोगी गिरोह की लॉरेंस बिश्रोई-गोगी गिरोह से सांठगांठ है। ऐसे में माना जा रहा है कि लॉरेंस बिश्रोई-गोल्डी बराड़ ने उसे विदेश भागने में मदद की है। ये 2016 में बहादुरगढ़ में दिल्ली पुलिस कस्टडी से गोगी को छुड़ाने के बाद चर्चा में आया था। बॉक्सर गैंग पर 2018 में मकोका लगने के बाद से फरार है। इस दौरान भी दो हत्या, पुलिसकर्मी पर कातिलाना हमला और मार्च 2021 में कुलदीप उर्फ फज्जा को जीटीबी अस्पताल से पुलिस कस्टडी से भगाकर ले जाने में वांछित है।