जेल से रिहा हुए हत्या के प्रयास के आरोपी के स्वागत के लिए उमड़े समर्थक ,पुलिस ने नहीं बजाने दिया डीजे, समर्थकों और पुलिस में भी नोंकझोंक
मरुधर विशेष आमिर खान कामा
कामां- पहाड़ी थाने में दर्ज मामले के अनुसार हत्या के प्रयास के मामले के आरोपी पहाड़ी थाना क्षेत्र के गांव धीमरी निवासी अत्ताउल्लाह खान के 47दिन बाद सेवर जेल से रिहा होने के बाद उनके समर्थकों ने कामां कस्बे के अक्खडवाडी तिराहे पर गर्मजोशी से स्वागत किया और नारेबाजी करते हुए जुलूस निकाला अत्ताउल्लाह खान के समर्थकों का काफिला कामा कस्बे के मुख्य मार्गों से गुजरकर पहाड़ी होता हुआ गांव धीमरी पहुंचा जहां अत्ताउल्लाह खान का ग्रामीणों द्वारा स्वागत सम्मान किया गया|
पहाड़ी पंचायत समिति के ग्राम पंचायत धीमरी के सरपंच प्रतिनिधि अत्ताउल्लाह खान के खिलाफ गांव के ही दूसरे पक्ष ने मारपीट व हत्या के प्रयास का मामला पहाडी थाने मे दर्ज कराया था जांच विचाराधीन होने के कारण फाइल पेंडिंग चल रही थी| इसी बीच 16 फरवरी को गॉव घाटमीका निवासी जुनैद नासिर कि हरियाणा के भिवानी जिले में हत्या हो गई ग्रामीणों ने मृतक जुनैद नासिर को न्याय दिलाने के लिए आंदोलन शुरू कर दिया इस आंदोलन में अत्ताउल्लाह खान मुख्य भूमिका निभा रहा था| आंदोलन के दौरान पीड़ित परिवारों को राहत देने के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी घाटमीका पहुंचे थे इसी दौरान आंदोलन की अगुवाई कर रहे अताउल्लाह का पेंडिग चल रहा मामला पुलिस के संज्ञान में आ गया और पहाड़ी पुलिस ने हत्या के प्रयास के मामले में अताउल्ला खान को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था| 47 दिन जेल में रहने के बाद रिहा होने पर आज बुधवार सुबह अत्ताउल्लाह खान जब कामा के अक्खडवाड़ी तिराहा पहुंचे तो वहां मौजूद सैकड़ों समर्थकों साफा बांधकर में माला पहनाकर व नारेबाजी कर उनका गर्मजोशी से स्वागत किया| अत्ताउल्लाह खान का स्वागत करने के लिए उमड़ी भीड़ को देखकर पुलिस व प्रशासन के अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए और जुलूस निकालने वाले समर्थकों से जुलूस व डीजे बजाने की परमिशन मांगने लगे इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में नोकझोंक हो गई मौके पर मौजूद एसडीएम दिनेश शर्मा ,एएसपी हिम्मत सिंह ,डीएसपी प्रदीप यादव ने कानून व्यवस्था का हवाला देकर शांति बनाए रखने की अपील का अपील कर मामला शांत करा दिया| इसके बाद अताउल्ला के हजारों समर्थक दो दर्जन गाड़ियों में सवार होकर अक्खडवाड़ी तिराहे से कोसी चौराहा अंबेडकर सर्किल दिल्ली गेट तिराहा देवी गेट तिराहा से जुलूस निकालते हुए पहाडी के लिए रवाना हो गए जुलूस के कामां से रवाना होने के बाद पुलिस प्रशासन ने राहत की सांस ली| आखर बाड़ी पर अपने संभावित समर्थकों को संबोधित करते हुए अताउल्लाह खान ने क्षेत्रीय विधायक जाहिदा खॉन पर भ्रष्टाचार व कानून का दुरुपयोग करने के आरोप लगाते हुए उन्हें चुनौती दी और कहा कि अन्याय को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा कानून को कठपुतली नहीं बनने दिया जाएगा पुलिस और प्रशासन अपना काम करें लेकिन राजनीतिक दबाव में निर्दोषों को परेशान नहीं करे अत्ताउल्लाह खान ने राज्य मंत्री जाहिदा खान पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह क्षेत्र में हो रहे विरोध को देखते हुए बौखला गई है और अपने विरोधियों को परेशान करने के लिए उनके खिलाफ झूंठे मुकदमे मुकदमे दर्ज करवा जेल भिजवा रही है इसका परिणाम आने वाले चुनावों में जाहिदा खान को भुगतना पड़ेगा|
जेल से रिहा हुए हत्या के प्रयास के आरोपी के स्वागत के लिए उमड़े समर्थक ,पुलिस ने नहीं बजाने दिया डीजे, समर्थकों और पुलिस में भी नोंकझोंक
