ग्राम इटैडा में सर्व समाज द्वारा सुड्डा दंगल का किया आयोजन

ग्राम इटैडा में सर्व समाज द्वारा सुड्डा दंगल का किया आयोजन

मरुधर विशेष /दिनेश लेखी

कठूमर। विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत इटैडा में सर्व समाज द्वारा बुधवार को दंगल का आयोजन किया गया।
इस मौके रामसिंह मीणा सहित कई कलाकारों द्वारा धार्मिक संस्मरण गायकी के माध्यम से श्रोताओं के समक्ष प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कठूमर विधायक बाबूलाल बैरवा, राजगढ़-लक्ष्मणगढ़ विधायक जौहरीलाल मीणा रहे। विशिष्ट अतिथि विधायक पुत्र अमिताभ बैरवा रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता इटैडा सरपंच लीलावती चौधरी ने की। कार्यक्रम के दौरान गांव वासियों द्वारा विधायक बाबूलाल बैरवा व जौहरीलाल मीणा, अमिताभ बैरवा का स्वागत सम्मान किया गया। कठूमर विधायक ने अपने संबोधन में दो घोषणाएं की जिसमें इटैडा की राउमा विधालय की चारदीवारी बनवाने व इटैडा से खदानिया तक सड़क निर्माण की घोषणा की। तथा कराये गये विकास कार्यों की जानकारी दी गई।
इस मौके पर विधायक निजी सचिव वीरू बैरवा, इटैडा सीएचसी प्रभारी डॉ ममता मीणा, पीसीसी सदस्य पिंकू शर्मा,सरपंच प्रतिनिधि पुष्पेन्द्र चौधरी, संतोष कैरव बसेठ, संजय गुर्जर, बृजेश चौधरी, राजेश गुर्जर, चम्पालाल मीणा, पूरण मीणा, रामोतार शर्मा, धर्मपाल यादव,रवि एडवोकेट,जगराम वैध सहित गणमान्य लोग मौजूद रहे।