नॉन टीएसपी शिक्षक संघर्ष समिति द्वारा संभागीय आयुक्त का घेराव व सांकेतिक धरना

नॉन टीएसपी शिक्षक संघर्ष समिति द्वारा संभागीय आयुक्त का घेराव व सांकेतिक धरना

मरुधर हिंद

नरेन्द्र शास्त्री

उदयपुर —– उदयपुर जिले मे कार्यरत नॉन टीएसपी के शिक्षकों द्वारा राष्ट्रीय शिक्षक संघ पंचायतीराज के प्रदेश उपाध्यक्ष शेरसिंह चौहान व नॉन टीएसपी शिक्षक संघर्ष समिति के प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र शर्मा के आव्हान पर दोनो के संयुक्त तत्वाधान मे शिक्षकों द्वारा संभागीय आयुक्तालय पर गृह जिला समायोजन के लिए एक दिवसीय धरना प्रदर्शन दिया गया | नॉन टीएसपी के शिक्षक जो टीएसपी मे कार्यरत है उन्होंने बड़ी संख्या हो इक्क्ठा होकर धरना दिया | संघर्ष समिति की मांग है की नॉन टीएसपी क्षेत्र के शिक्षकों को टीएसपी क्षेत्र से रिलीव किया जाये | नरेन्द्र शास्त्री व कैलाश चौधरी ने बताया की जब नॉन टीएसपी के शिक्षकों को टीएसपी आरक्षण से नियुक्ति न दी जा सकती तो टीएसपी क्षेत्र मे नियुक्ति देना न्यायोचित न है | इसके अतिरिक्त उन्हे स्थानांतरण मे समस्याए आती है क्योकि टीएसपी के शिक्षकों को नॉन टीएसपी मे ट्रांसफर करने की पॉलिसी जारी न हुयी है |
इसके साथ हि शिक्षकों ने चेताया की यदि मांगे नही मानी गयी तो बड़ी संख्या पर धरना प्रदर्शन होगा | इस अवसर पर महेन्द्र शर्मा, शेरसिंह चौहान, कैलाश चौधरी, नरेन्द्र शास्त्री, योगेश मीणा, घमंडी मीणा, सुनील बडबरिया , वीरेन्द्र वर्मा , मदन सैनी, नवीन , कमलेश सहित सैकड़ो शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद रही