इस बार कानपुर में भाजपा को मेयर का चुनाव नहीं जीतने देगा सपा का प्रभाव : संजीव डाबर
– भाजपा बेनकाब, कानपुर मेयर की सीट पर जनता करायेगी सपा का कब्जा
सुनील बाजपेई
कानपुर। दूसरे चरण के मतदान के रूप में अभी निकाय चुनाव समाप्त नहीं हुआ है फिर भी समाजवादी पार्टी द्वारा मेयर की सीट जीतने के दावे किए जा रहे हैं|
इस बीच समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता संजीव डाबर होने वाले निकाय चुनाव के बाद कानपुर में समाजवादी पार्टी का ही मेयर हर हाल में बनने का दावा किया है।
यहां मेयर की सीट पर समाजवादी पार्टी का कब्जा कराने के लिए में जनसंपर्क के रूप में लगातार संघर्ष करने वाले सपा नेता संजीव डाबर ने यह भी कहा है कि प्रदेश की आम जनता भारतीय जनता पार्टी के स्वार्थी चेहरे को पहचान गई है। इसीलिए वह इस बार के निकाय चुनाव में समाजवादी पार्टी को वोट देने के रूप में अपना पूरा समर्थन देगी ,जिसके फलस्वरूप कानपुर में समाजवादी पार्टी के अलावा और किसी भी राजनीतिक दल का मेयर कदापि नहीं बनेगा।
समाज सेवा के क्षेत्र में भी अग्रणी परोपकारी स्वभाव के समाजवादी पार्टी के जुझारू वरिष्ठ नेता संजीव डाबर ने कहा कि प्यार करने वाली जनता समाजवादी पार्टी को ही अपना असली हितैषी समझती है। इसीलिए उसका प्यार निकाय चुनाव के परिणाम के रूप में समाजवादी पार्टी का ही मेयर अवश्य बनाएगा।
अवगत कराते चलें कि ब्राह्मण मतदाता बाहुल्य कानपुर में सभी प्रमुख राजनीतिक दलों भाजपा, कांग्रेस और समाजवादी पार्टी ने ब्राह्मणों को ही अपना प्रत्याशी बना रखा है । इनमें से समाजवादी भारतीय जनता पार्टी ने जहां अभी तक मेयर रही प्रमिला पांडेय को मैदान में उतारा है। वहीं समाजवादी पार्टी ने विधायक अमिताभ बाजपेई की पत्नी वंदना बाजपेई को टिकट दिया है, जबकि कांग्रेस ने आशनी अवस्थी पर भरोसा किया है लेकिन वास्तविक लड़ाई भाजपा और समाजवादी पार्टी के ही बीच है, जिसमें समाजवादी पार्टी भाजपा से किसी भी दृष्टिकोण से कमजोर पड़ती नजर नहीं आ रही है। इसी आधार पर ही वरिष्ठ नेता संजीव डाबर ने मेयर की सीट पर सपा प्रत्याशी की ही जीत का होने का दावा किया है | उनका यह दावा कहां तक सत्य साबित हो पाएगा। इसका पता मतगणना के बाद ही चल पाएगाI
इस बार कानपुर में भाजपा को मेयर का चुनाव नहीं जीतने देगा सपा का प्रभाव : संजीव डाबर
