युवाओं ने श्रमदान कर खेल मैदान को दिया नया रूप

युवाओं ने श्रमदान कर खेल मैदान को दिया नया रूप

सोड़ावास 27जून।,,,,,फोटू,,,ca

सोड़ावास। क्षेत्र के माजरी भांडा गांव में नदी क्षेत्र में स्थित खेल मैदान जो की काफी दिनों से जर्जर अवस्था में पड़ा था जहां अब खिलाड़ियों और आमजन को दौड़ लगाने,घूमने या कोई खेल खेलने के लायक नहीं रह गया था उसको पुनः नवनिर्माण करने का जिम्मा युवाओं ने उठाया। इसके बाद युवाओं ने मैदान के जीर्णोद्धार के लिए कड़ी मेहनत करना शुरू कर दी।
पूरे मैदान में उगे झाड़ झंकाड को साफ किया और मैदान में बने बड़े बड़े गढों को ट्रेक्टर व कंप्यूटराइज मसिनो की सहायता से समतल करवाया। इसके साथ साथ ही ट्रेक को भी नया रूप देकर खेल मैदान को चकाचक कर दिया।
नवयुवक मंडल माजरी भांडा के सभी सदस्यों ने मिलकर मैदान के ट्रेक का जीर्णोद्धार कर दिखाया जिसके लिए ग्रामीणों ने नवयुवक मंडल के सदस्यों की भुरी भुरी प्रशंसा की है।
आपको बता दें इस मैदान का जीर्णोद्धार 8 से 10 वर्ष पूर्व भी गांव के नवयुवक मंडल के सदस्यों द्वारा ही करवाया गया था। जिसके बाद मैदान कि तरफ लोगों का आकर्षण तेजी से हुआ था। अब पुनः जीर्णोद्धार के बाद वापस लोगों का झुकाव मैदान की तरफ होगा साथ ही एथलेटिक्स खिलाड़ियों को और भी अधिक फायदा होगा। क्योंकि अब वो बिना किसी परेशानी के अपनी तैयारी जारी रख सकेंगे।
मैदान के जीर्णोद्धार में नवयुवक मण्डल अध्यक्ष पत्रकार हवासिँह चौधरी, चीनू चौधरी, अमित चौधरी प्रधान,राजवीर चौधरी, देवेंद्र चौधरी, रितिक चौधरी, नितेश चौधरी, मनीष चौधरी, सचिन चौधरी , विक्रम चौधरी, महेश खण्डेलवाल,पिंटू चौधरी,नीरज चौधरी,कृष्ण चौधरी उर्फ भोला,अविनाश,रामकिशन चौधरी,,विपिन चौधरी, टिटू चौधरी उर्फ पवन चौधरी, विकास चौधरी,चंद्रभान चौधरी,राजसिंह खंडेलवाल,दिनेश चौधरी, सहित नवयुवक मण्डल के सभी सदस्य रहे मौजूद रहकर कार्य को अंजाम दे रहे हैं।

सोड़ावास,,,,फोटू,,,ca,,,,, कार्य को अंजाम देते नवयुवक मंडल।