जिला रिपोर्टर/हवासिंह चौधरी
मुंडावर 18अगस्त।
सोडावास कस्बे की राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय परिसर में सोडावास कस्बे के भामाशाह सूबेसिंह चौधरी इंजीनियर द्वारा मां सरस्वती मंदिर के निर्माण के लिए गुरुवार को प्रातः 9:15 बजे पूरन जोशी शास्त्री ने भूमि पूजन कार्यक्रम विधिवत ढंग से करवाया । इस अवसर पर हिन्दू रीति के अनुसार मंत्रोच्चारण किया गया । संस्था प्रधानाचार्य कविता चौधरी ने इस तरह की पहल की तारीफ कर भामाशाह का आभार जताया । इस मौके पर कस्बे को लोग भी उपस्थित रहे ।