महाराजा सूरजमल चौक की स्थापना की गई
मालाखेड़ा (सतीश कुमार चौधरी)
समाजसेवी जीतराम चौधरी ने बताया कि मालाखेड़ा उपखंड क्षेत्र के निठारी गांव स्थित श्री क्षत्रिय जाट संघ निठारी के सदस्यों द्वारा महाराजा सूरजमल चौक की स्थापना की गई इस मौके पर सरपंच प्रतिनिधि विजेंद्र, पंचायत समिति सदस्य धर्मी चौधरी, मदनलाल, पुन्याराम, रामजस, मन्नू राम, मुकेश, महेश, राजेंद्र, कालूराम, वीरेंद्र, विनोद, समय सिंह व श्री क्षत्रिय जाट संघ के सदस्य सहित सैकड़ों ग्रामवासी भी उपस्थित रहे
महाराजा सूरजमल चौक की स्थापना की गई
