अखिल भारतीय किन्नर सम्मेलन में जमीन पर बैठकर मंत्री जूली ने की सामाजिक चर्चा

अखिल भारतीय किन्नर सम्मेलन में जमीन पर बैठकर मंत्री जूली ने की सामाजिक चर्चा

मरूधर हिन्द

कठूमर ।दिनेश लेखी। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग मंत्री टीकाराम जूली ने रविवार को अलवर में आयोजित हो रहे अखिल भारतीय किन्नर सम्मेलन में शिरकत की।

मंत्री जूली ने अपने संबोधन में कहा कि राज्य सरकार ट्रांसजेन्डरों के प्रति संवेदनशील है। इनके कल्याण हेतु राज्य सरकार द्वारा राजस्थान ट्रांसजेन्डर कोष का गठन किया गया है। जिसका उद्देश्य ट्रांसजेन्डर समुदाय को आत्मनिर्भर करने एवं मुख्यधारा से जोडना है। इसके अन्तर्गत ट्रांसजेन्डर बच्चों को छात्रवृति, स्वरोजगार हेतु ऋण, आईडी कार्ड एवं सम्मेलन हेतु आर्थिक सहयोग का प्रावधान किया गया है।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने ट्रांसजेन्डरों को विशेष योग्यजन के समान पेंशन देने का प्रावधान किया है जिसका लाभ दिलाने के लिए ई-मित्र के माध्यम से ऑनलाइन पहचान पत्र बनाए जा रहे हैं जो कि आवेदन करने के एक माह की अवधि में बन रहे हैं। पहचान पत्र बनने पर सामाजिक सुरक्षा योजना के तहत पेंशन का हक इन्हें दिया गया है। उन्होंने कहा कि अगला अखिल भारतीय ट्रांसजेन्डर सम्मेलन राज्य सरकार की सहयोग राशि से कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि अलवर का यह सौभाग्य है। कि पूरे देश के ट्रांसजेन्डर का सम्मेलन यहां आयोजित हो रहा है। ट्रांसजेन्डर द्वारा मंत्री जूली का माला व शॉल ओढाकर सम्मान किया। उन्होंने शालीनता का परिचय देते हुए ट्रांसजेन्डर समुदाय की राखी बाई को पुष्प गुच्छ भेंट कर तथा शॉल पहनाकर सम्मान किया।

*सेल्फी लेकर मंत्री जूली ने दिया व्यक्तित्व का परिचय*
ट्रांसजेन्डर सम्मेलन के बीच पहुंचे मंत्री जूली ने हाथ जोड़कर ट्रांसजेन्डरों के बीच अभिभावन किया वहीं उन्होंने मंत्री जूली का ताली बजाकर स्वागत किया। उन्होंने उनके साथ सेल्फी खिंचवाकर अपने साधारण व्यक्तित्व का परिचय दिया।

*जमीन पर बैठकर टीकाराम ने की सामाजिक चर्चा*
मंत्री टीकाराम ने मंगल परिणय में आयोजित ट्रांसजेन्डर कार्यक्रम में विश्राम कर रही ट्रांसजेन्डर के बीच जाकर जमीन पर बैठकर उनसे सामाजिक चर्चा बातचीत की। पाली से आई आशा कुंवर से प्रभारी मंत्री पाली टीकाराम जूली ने उनकी समस्याओं पर चर्चा की। उन्होंने विश्वास दिलाया कि पूरे प्रदेश के ट्रांसजेन्डरों को विकास की मुख्य धारा से जोडने के लिए उनके अपने विभाग समाज कल्याण के माध्यम से विशेष कार्ययोजना तैयार की जाएगी।

*अलवर जिला व प्रदेश में बनेगा सामुदायिक भवन*
केबिनेट मंत्री टीकाराम जूली ने ट्रांसजेन्डर सम्मेलन में उन्हें आश्वस्त करते हुए कहा कि अलवर जिला तथा राजस्थान प्रदेश के जयपुर जिले में राज्य सरकार की बजट घोषणा के अनुसार शीघ्र ही कार्ययोजना तैयार ट्रांसजेन्डरों के लिए विशेष सामुदायिक भवन बनाया जाएगा।

इस दौरान ट्रांसजेन्डर मंजूबाई, बीनाबाई, शशीकला बाई, नन्दनीबाई, प्रधान दौलतराम जाटव, पूर्व सभापति अजय अग्रवाल, सरपंच बबल यादव, सोनू गोपालिया, धारासिंह उपस्थित रहे।