मंत्री टीकाराम जूली ने रविवार को मोती डूंगरी स्थित कार्यालय में जनसुनवाई की।
*मरुधर हिन्द /दीक्षित कुमार*
अलवर। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता तथा कारागार विभाग मंत्री टीकाराम जूली ने रविवार को मोती डूंगरी स्थित कार्यालय में जनसुनवाई की। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार आमजन की समस्याओं के निस्तारण के लिए अलवर व जयपुर मुख्यालय पर नियमित रूप से जनसुनवाई की जा रही है। जनसुनवाई में जिले व प्रदेश से आए लोगों की समस्याओं का समाधान करने की दिशा में विभागीय अधिकारियों को लगातार निर्देश दिए जा रहे है। वर्तमान में मुख्यतौर पर स्थानान्तरण सहित अन्य समस्याओं का निपटारा कर आमजन को राहत प्रदान करने के उद्देश्य से जनसुनवाई कार्यक्रम रखा गया है।
*विज्ञान संकाय की स्वीकृति पर जूली का किया स्वागत*
अलवर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के गांव पूनखर के राजकीय सीनियर सैकेण्डरी स्कूल में विज्ञान संकाय स्वीकृत कराने पर सैकडों की संख्या में पहुंचे ग्रामीणों ने मोती डूंगरी स्थित कार्यालय पर मंत्री जूली का माला व साफा पहनाकर स्वागत किया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार शैक्षिक स्तर को मजबूत बनाने के उद्देश्य से लगातार नीतिगत फैसले कर रही है।
*भजीट के ग्रामीणों ने जताया मंत्री का आभार*
अलवर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के गांव भजीट, सालपुरी, गुजुकी एवं मदनपुरी के ग्रामीणों ने कार्यालय पहुंचकर संयुक्त रूप से मंत्री जूली का स्वागत करते हुए आभार जताया। उन्होंने कहा कि अलवर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के सतत विकास के लिए वे लगातार प्रयास कर रहे है।
*मंत्री टीकाराम व डेयरी चेयरमैन का हुआ अभिनन्दन*
अलवर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों से आए लोगों ने मंत्री टीकाराम जूली एवं सरस डेयरी के नवनिर्वाचित चेयरमैन विश्राम गुर्जर का मिठाई खिलाकर अभिनन्दन किया। मंत्री जूली ने कहा कि सरस डेयरी के माध्यम से अलवर जिले के निवासियों के लिए शुद्ध डेयरी उत्पादों को पारदर्शिता के साथ उपलब्ध कराना प्राथमिकता देगे। इस अवसर पर बी.एल मीना, किसान नेता धरमी चौधरी, सरपंच हजारी लाल, चरण चौधरी, मनोहरलाल शर्मा, नूर मोहम्मद, राधेश्याम शर्मा, रामजीलाल, रामभरोस चौधरी, गबरू, सरदार चौधरी, किशनलाल, राजेन्द्र, परसादी लाल, कालूराम, हेमराज, अनिल मुद्गल, अमरचंद जाटव, बलबीर सिंह भजीट, राकेश जाटव, रवि, फूलसिंह, विनोद, राहुल मेहराणा सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।
मंत्री टीकाराम जूली ने रविवार को मोती डूंगरी स्थित कार्यालय में जनसुनवाई की।
