तिजारा गौ तस्करी के मामले में फरार चल रहे अपराधी को पकड़ा ।

तिजारा गौ तस्करी के मामले में फरार चल रहे अपराधी को पकड़ा । ———————————— मरुधर विशेष राकेश सैनी तिजारा पुलिस ने गोकशी के मामले में चल रहे फरार शातिर गौ तस्कर असलुप पुत्र रमजान जाति मेव निवासी थोस, को गिरफ्तार किया है ।थाना अधिकारी राजपाल सिंह ने बताया है कि आरोपी 11 महीने से फरार चल रहा था। तिजारा क्षेत्र के गहनकर गांव से पिकअप में गोवंश को भरकर हरियाणा ले जा रहा था। पुलिस की गाड़ी को देखकर आरोपी मौके से फरार हो गया था। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर आरोपी को खलीलपुरी गाँव मार्ग से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी पर कई मुकदमे दर्ज है। पुलिस मामले की कर दी है जांच।