कैंसर पीड़ितों की मदद कर रहे हैं राकेश जयपाल
*मरुधर हिन्द/ हवासिंह चौधरी*
बहरोड़। पिछले 1 महीने से कई ऐसे कैंसर पेशेंट हैं जिसको लगातार कैंसर होने की वजह से रक्त, प्लेटलेट्स, प्लाज्मा की आवश्यकता हो रही है! हमारी टीम निस्वार्थ भाव से अपना व्यस्त समय निकालकर मदद कर रही हैं! नारनौल के 5 साल के बच्चे को ब्लड कैंसर होने की वजह से हर हफ्ते प्लेटलेट्स की जरूरत हो रही है! इस बार टीम राकेश जयपाल के सदस्य मार्शल डिफेंस एकेडमी के मोटिवेशन कोच प्रदीप कुमार माजरा अहीर बानसूर ने बी प्लस प्लेटलेट डोनेट की!
अब तक 60 बार रक्तदान करने वाले राकेश ने बताया पिछले 1 महीने में हमारी टीम ने लगभग 35 यूनिट है रक्त उपलब्ध करवाया ! 14 में युवाओं से स्वैच्छिक रक्तदान करवाया और आपातकालीन स्थिति में तीन यूनिट प्लेटलेट्स उपलब्ध करवाई… राकेश ने बताया कि हमारी कोशिश यही है कि हर जरूरतमंद को रक्त उपलब्ध करवाई और रक्तदान के प्रति जागरूकता लाने के लिए हर स्वस्थ व्यक्ति से रक्तदान करने के लिए प्रेरित करें! राकेश ने बताया कि मैं हर व्यक्ति से मिलता हूं उन सभी व्यक्तियों को रक्तदान के लिए प्रेरित करता रहता हूं रक्तदान ऐसा पुण्य कार्य है जिसका कोई मूल्य नहीं है हर व्यक्ति को रक्तदान करना चाहिए ।
कैंसर पीड़ितों की मदद कर रहे हैं राकेश जयपाल
