द्वारिकाधीश गोधाम पर मिट्टी के पार्थेश्वर निर्माण कर विधि विधान के साथ पूजन किया गया।*

*द्वारिकाधीश गोधाम पर मिट्टी के पार्थेश्वर निर्माण कर विधि विधान के साथ पूजन किया गया।*

*भागवत कथा में तुलसी-शालिग्राम विवाह का प्रसंग सुनाया और आज तुलसी विवाह का आयोजन किया गया*

*अरुण जोशी की रिपोर्ट*

बांसवाड़ा: गौ गुरु शरण महोत्सव के अंतर्गत श्रीमद् भागवत ज्ञान यज्ञ एवं पार्थिवेश्चर चिंतामणि अनुष्ठान श्री द्वारकाधीश गौधाम वृंदावन त्रिपुरा सुंदरी तलवाड़ा में आयोजन किया गया। श्री द्वारकाधीश गौधाम में श्री पार्थिवेश्वर शिवलिंग निर्माण एवं रूद्राभिषेक नवग्रह पूजन नित्य सुबह 8 से 2 बजे तक चलता था। ओर सायं नित्य 6.30 बजे से महाप्रसाद का आयोजन किया गया है। विष्णु स्वरूप भगवान वरहाय के तुलसी जी का विवाह पंडित द्वारा किया गया।विष्णु ने कहा, हे वृंदा, यह तुम्हारे सतीत्व का फल है कि तुम तुलसी बनकर मेरे साथ ही रहोगी। जो मनुष्य तुम्हारे साथ मेरा विवाह करेगा, वह परम धाम को प्राप्त होगा। बिना तुलसी दल के शालिग्राम या विष्णु जी की पूजा अधूरी मानी जाती है। शालिग्राम और तुलसी का विवाह भगवान विष्णु और महालक्ष्मी का ही प्रतीकात्मक विवाह माना जाता है। तलवाड़ा के द्वारिकाधीश गोधाम पर 21000 मिट्टी के पार्थिवेश्वर निर्माण कर विधि विधान के साथ पूजन किया गया। पूजन यजमान इंदिरा बेन पंड्या, जयनेेंद्र पंड्या परिवार रीता त्रिवेदी,जितेंद्र शर्मा, बांसवाड़ा, गोविंद सिंह राजावत द्वारकाधीश गौधाम वृंदावन प्रभारी प्रवीण जी त्रिवेदी प्रवीण जी शुक्ला,हितेंद्रजी आचार्य,सतीश त्रिवेदी,प्रमोद कौशिक,मोहित त्रिवेदी, आज के महाप्रसाद के यजमान प्रवीण द्विवेदी नवनीत जी त्रिवेदी जिला महामंत्री विप्र फाउंडेशन भुवनेश त्रिवेदी आदि ने पंडित नरेंद्र आचार्य ओर कमल भट्ट के सानिध्य में विधि विधान के साथ पूजा अर्चना की विधि विधान से पूजन कर विश्वकल्याण सृष्टि की कामना के साथ पूजा अर्चना की गई इस अवसर पर सैकड़ों भक्तों के द्वारा मिट्टी के पार्थिवेश्वर निर्माण किए गए। आज का महाप्रसाद कथा के मुख्य यजमान पंड्या परिवार की ओर से आयोजित किया गया है। 31 हजार के पंखे एवं 21 हजार का गोदान लिए पंड्या परिवार के स्मुती में इंदिरा पंड्या की ओर अनुदान दिया। मोकमपुरा के प्रकाश पडियार की स्मृति में 21000 टीन सेड के लिए विनोद पडियार ने दिया। नीलकंठ महादेव मंदिर के महंत श्री कमलपुरी महाराज भी उपस्थित रहे। बांसवाड़ा विनोद जी अग्रवाल कुशलबाग मार्बल,विश्व हिन्दू परिषद के धर्माचार्य डॉ विकास भाई भट्ट, कमलजी शर्मा मठ मंदिर प्रमुख,बापू सिंह राठौड़ विभाग संगठन मंत्री वीएचपी, कुशलगढ़ से कैलाश राव,भरत बारोडीया, मनीष नीमा,मुकेश पंडया,विप्र फाउण्डेशन प्रदेश युवा प्रकोष्ठ के संघठन मंत्री हेमेंद्र पंड्या,विप्र फाउण्डेशन के प्रदेश सदस्य एवं जिला महिला प्रकोष्ठ उपाध्यक्ष तिलोत्तमा पंड्या, शांता पंचाल,हेमलता पंड्या, ममता शर्मा विप्र फाउण्डेशन जिला महामंत्री,कांता अरोड़ा,पत्रकार सुनील शर्मा और अरुण जोशी आदि उपस्थित थे।।तबला वादक ओम प्रकाश जेठवा,बांसूरी वादक दीनेश दवे, कौरस नरेंद्र आचार्य,गायक कमल त्रिवेदी आदि कथा में साथ दे रहे हैं।द्वारकाधीश गौधाम गौशाला के अध्यक्ष प्रवीण त्रिवेदी ओर संचालन सतीश त्रिवेदी कर रहे है।