पर्यावरण बचाओ – पेड़ पौधे लगाओ वृक्षारोपण महाअभियान” के अंतर्गत धामेंडा धाम में किया जा रहा पौधारोपण।

“पर्यावरण बचाओ – पेड़ पौधे लगाओ वृक्षारोपण महाअभियान” के अंतर्गत धामेंडा धाम में किया जा रहा पौधारोपण।

पेड़ों से मिलती है प्राणवायु, जीवन का आधार है पौधे, पौधे लगाओ जीवन बचाओ : सचिव सुनील कुमार शर्मा।


अलवर/राजस्थान


(माचाड़ीराजगढ़):- नारायणपुर उपखंड में स्थित राजस्थान सरकार द्वारा पंजीकृत श्री कृष्णा शिक्षा एवं ग्रामीण विकास समिति नारायणपुर के द्वारा जल, जंगल, जमीन व प्राणवायु के संरक्षण के लिए नवाचार स्थापित करते हुए बढ़ती जनसंख्या, बढ़ते प्रदूषण की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे “पर्यावरण बचाओ – पेड़ पौधे लगाओ वृक्षारोपण महाअभियान” के अंतर्गत एक परिवार एक पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित कर जन्मोत्सव, वैवाहिक वर्षगांठ, जन्मदिवस, विवाह संस्कार एवं मृत्यु के उपरांत उसकी याददाश्त के उपलक्ष्य में सार्वजनिक स्थल बाबा पीरसंज्यानाथजी महाराज की तपोस्थली धामेंडा धाम में पारिस्थितिकी तंत्र को ध्यान में रखते हुए बरगद, पीपल, गूलर, कड़ा बादाम, सहजन, इमली, खेजड़ी/जाट, नीम, जामुन, सीताफल, गुलमोहर, बीलपत्र, आंवला सहित विभिन्न किस्म के उच्च गुणवत्ता वाले पौधे लगाए जा रहे हैं। नवीन पौधों के लिए जेसीबी से गड्ढे तैयार करवाकर खाद एवं मिट्टी डालकर पौधारोपण किया जा रहा है। सचिव सुनील कुमार शर्मा ने बताया कि हर व्यक्ति को अंतिम जीवन के उपरांत एक पौधे की आवश्यकता होती है। इसलिए अपने जीवन काल के दौरान एक व्यक्ति एक पौधा कार्यक्रम चलाकर किसी भी सार्वजनिक स्थान पर पौधारोपण अवश्य करें। क्योंकि पौधारोपण से प्राणवायु मिलती है। तथा हजारों जीव जंतुओं का बसेरा स्थापित होता है। पारिस्थितिकी संतुलन का समन्वय बना रहता है। यदि क्षेत्र के सभी लोग एक पौधा लगाने के लिए ठान ले तो अपना क्षेत्र हरा-भरा एवं खुशहाल होने से कोई नहीं रोक सकता। मैं सभी क्षेत्रवासियों से अपील करता हूं कि बारिश के मौसम में एक पौधा अपने जीवन काल में अवश्य लगाकर उसे बचाने का तथा पर्यावरण संरक्षण करने का संकल्प जरूर ले। इस मौके पर सचिव सुनील कुमार शर्मा, गौशाला कोषाध्यक्ष महेश कुमार सैनी, सामाजिक कार्यकर्ता गिर्राज सैनी, प्रहलाद सैनी, नागराज शर्मा, लक्की सैनी, दीपक सैनी मौजूद थे।


रिपोर्ट:- नागपाल शर्मा माचाड़ी अलवर