श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर पीपली में निकाली गई भव्य शोभायात्रा

जिला रिपोर्टर हवासिंह चौधरी



मुंडावर19अगस्त।

क्षेत्र के गांव पीपली में शुक्रवार को श्री कृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर एक भव्य शोभायात्रा निकाली गई जो ठाकुर जी के मंदिर से प्रारंभ होकर बस स्टैंड से मुख्य चौपाल व शिव मंदिर के सामने से होते हुए सरकारी स्कूल के रास्ते वापस ठाकुर जी के मंदिर पहुंची। शोभायात्रा के दौरान भोले पार्वती, वासुदेव देवकी,श्री कृष्ण सुदामा सहित बाल गोपाल आदि झांकियां रही जो सजे धजे रथ और ट्रैक्टरों में विराजमान थी। गांव में शोभायात्रा का जगह-जगह पर ग्रामीणों द्वारा पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत सत्कार किया गया वहीं शोभायात्रा की अगुवाई कर रहे क्षेत्र के मशहूर सरस्वती ब्रास बैंड ने मधुर आवाज और वाद्य यंत्रों के संगम से वातावरण को भक्तिमय बना दिया। शोभा यात्रा पूरे गांव के सभी मुख्य मार्गों से होते हुए निकली इस बीच जहां से भी गुजरी वहीं लोगो ने अपने घरों से बाहर निकल शोभा यात्रा की प्रशंसा की तो वहीं घर मकानों की छतों से भी लोगों ने शोभायात्रा पर फूल वर्षा कर भव्य स्वागत सत्कार किया। इस दौरान शाही रथ में विराजे श्री कृष्ण राधा व देवकी वासुदेव की झांकी विशेष आकर्षण का केंद्र रही। आपको बता दें कि पीपली गांव में जन्माष्टमी के पावन पर्व पर पहली बार इस तरह की भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया जिसको देखने के लिए ग्रामीणों कि भारी भीड़ उमड़ पड़ी। वहीं पूरे रास्ते ग्रामीण महिलाओं ने जमकर नृत्य किया और अपने कृष्ण कन्हैया को मनाने का प्रयास किया।