सोडावास व करणीकोट में भंडारे का हुआ आयोजन 

सोडावास व करणीकोट में भंडारे का हुआ आयोजन 
 
*मरुधर हिन्द/हवासिंह चौधरी*

मुंडावर।उपखण्ड के सोड़ावास कस्बे व करनिकोट गांव में शिव भोले के भंडारे का आयोजन हुआ ।  सोडावास कस्बे में  भण्डारे के आयोजक छिल्लर परिवार  रहा । सोडावास में  शिव भोले के भंडारे में सोडावास कस्बा व आसपास के क्षेत्र व  बसस्टैंड के लोगो ने भण्डारे में पंगत में बैठकर प्रसादी ग्रहण की । कार्यक्रम में बलबीर छिल्लर जिला प्रमुख, अमित धर्मपाल चौधरी,  कविता यादव ओपी मेजर , ललित यादव कांग्रेस प्रदेश सचिव, प्रदीप सहरावत, चतरभान चौधरी, सूरजभान बोहरा पूर्व सरपंच, सरजीत चौधरी सरपंच सोडावास, ईश्वर छिल्लर, अनूप छिल्लर, जितेंद छिल्लर, राजू कैलाश छिल्लर ,धौकल नाथ आश्रम के सन्त शुभनाथ महाराज,  सुबेसिंह इंजीनियर,सोडावास की युवा शक्ति के कार्यकर्ताओं ने बढ़चढ़ कर  भाग लिया । उधर करनिकोट गांव के शिव मंदिर परिसर में भी भण्डारे में ग्रमीणो ने प्रसादी पाई ।