जिला रिपोर्टर/ हवासिंह चौधरी
बहरोड़ 21अगस्त।
बहरोड़ पंचायत सभागार में गांधी दर्शन को लेकर संयोजक व सह संयोजक के साथ तहसीलदार एवम् बीडीओ की संयुक्त बैठक हुई जिसमें सर्वप्रथम महात्मा गांधी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित किया तथा कार्यक्रम में महिला सशक्तिकरण को लेकर अपने-अपने विचार रखे गए तथा आने वाले समय में महिला सशक्तिकरण को किस प्रकार से मजबूत बनाया जाए उस पर कार्य किया जाएगा साथ ही महात्मा गांधी के विचारों को लेकर सबने आपने अपनी तरफ से महात्मा गांधी के लिए शब्दों द्वारा विचार व्यक्त किए वही शांति एवं अहिंसा निदेशालय बहरोड ब्लॉक संयोजक वीरेंद्र यादव द्वारा बताया गया कि महात्मा गांधी को यदि हम अपने जीवन में उतार लें निश्चित ही हम वह सब कुछ पा सकते हैं जो हिंसा और बेईमानी करके नहीं पा सकते अहिंसा का रास्ता हमें सफलता की ओर लेकर जाता है कार्यक्रम में प्रधान बस्तीराम यादव रवि कपूर सैनी गुलाब चंद प्रजापत विक्रम यादव हरिकिशन गोठवाल जितेंद्र छिपा मनोज शर्मा लक्ष्मी नारायण शर्मा रेखा गोयल आदि उपस्थित रहे। रिपोर्ट बहरोड़ अलवर से
रिपोर्टर सचिन यादव