*दिल्ली शाली मार बाग में फ्लैट मैं महिला की हत्या बेड पर लाश बेटा दिन भर करता रहा कॉल*
नई दिल्ली संवाददाता हरिंदर कौशल दिल्ली के शालीमार बाग इलाके में फ्लैट के अंदर एक महिला की हत्या कर दी गई 56 साल की रजनी मदान की हत्या का पता मंगलवार देर रात चला जब उनका बेटा जॉब से घर पहुंचा हत्यारे ने दरवाजे पर बाहर से लॉक लगा दिया था घर से 80 तोले सोना और ₹5 लाख कैश भी गायब है पुलिस ने इसको फ्रेंडली एंट्री बताया है लापता होने के शक में काल मिलने पर पुलिस पहुंची और दरवाजा तोड़कर अंदर दाखिल हुई पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद बुधवार दोपहर परिजनों को सौंप दिया पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर वहां लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को कब्जे में लिया है इसमें संदिग्ध दिखने की बात कही जा रही है पुलिस शुरुआती जांच में फ्रेंडली एंट्री बता रही है वारदात में किसी बेहद करीब जानकार का हाथ होन का अंदेशा है घर से 80 तोले सोना 5 लाख कैश भी गायब है डीसीपी उषा रंगनानी के मुताबिक मंगलवार 10:00 बजे थाना शालीमार बाग मैं एक पीसीआर कॉल मिली कलर का फ्लैट बाहर से बंद था और उसकी मां का फोन स्विच ऑफ पुलिस टीम बीबी ब्लॉक ईस्ट शालीमार बाग के उस फ्लैट पर पहुंची मालूम चला कि कॉल करने वाला 25 वर्षीय चेतन मदान है पड़ोसियों की मदद से फ्लैट का ताला तोड़ा गया फ्लैट के अंदर बेड पर चेतन मदान की मां का शव मिला टेलीविजन पूरी आवाज में चल रहा था पूछताछ पर चेतन मदान ने बताया कि वह सुबह ऑफिस गया था और जब लगभग 10:00 बजे रात को लौटा तो उसने अपने फ्लैट को बाहर से लाक पाया पुलिस के मुताबिक महिला के शरीर पर कोई बाहरी चोट का निशान नहीं है फ्लैट में फ्रेंडली एंट्री हुई है
*लूट की हो सकती है साजिश*
एक पुलिस अफसर ने बताया हत्या के पीछे बेहद करीबी के होने का पुख्ता शक है पूछताछ मैं मालूम चला की रजनी मदान घर के अंदर ही रहती थी उनको अपने मायके वालों से बात करने से रोका जाता था कारणवश छुप छुप कर मोबाइल पर बात करती थी पुलिस अफसर के मुताबिक ऐसे क्या घरेलू कारण थे यह सब पुलिस की जांच के दायरे में है घर से 80 तोला सोना व 5 लाख कैश गायब है पूछताछ अधिकारी के मुताबिक अलमारी की चाबियां भी गायब है
दिल्ली शाली मार बाग में फ्लैट मैं महिला की हत्या बेड पर लाश बेटा दिन भर करता रहा कॉल
