जटनंगला में महाराजा सूरजमल के बलिदान दिवस पर संगोष्ठी आयोजित फोटो
सूरौठ। प्रमोद तिवाड़ी। भरतपुर के संस्थापक एवं अजेय योद्धा महाराजा सूरजमल के 259 वे बलिदान दिवस के अवसर पर रविवार को गांव जटनंगला में संगोष्ठी आयोजित की गई। इस अवसर पर वक्ताओं ने महाराजा सूरजमल की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए उनके द्वारा किए गए कार्यों की जानकारी दी। कार्यक्रम संयोजक चरण सिंह सोलंकी ने बताया कि कार्यक्रम में क्षेत्र के जाट समाज के पदाधिकारियों के अलावा अन्य समाजों के लोग भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित भामाशाह रामनिवास मीणा ने गांव जटनंगला में महाराजा सूरजमल की अष्टधातु की प्रतिमा लगाने की घोषणा की। कार्यक्रम की अध्यक्षता जाट महासभा के जिलाध्यक्ष विजय सिंह डागुर ने की। महाराजा सूरजमल स्कूल जटनंगला में आयोजित हुए कार्यक्रम में वक्ताओं ने महाराजा सूरजमल को पराक्रमी, साहसी, कुशल राजनीतिक एवं हिंदू धर्म रक्षक बताया और उनकी शौर्य गाथाओं पर प्रकाश डाला। साथ ही उनके पद चिन्हों पर चलने की सलाह दी। कार्यक्रम में किसान नेता भामाशाह रामनिवास मीणा, हिंडोन देहात ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह सोलंकी, अमर सिंह बेनीवाल महामंत्री जाट समाज चौरासी, फतेह सिंह अध्यक्ष जाट समाज चौबीसा, वीर सिंह बेनीवाल पूर्व शिक्षा उपनिदेशक, लेखेंद्र चौधरी उपसभापति नगर परिषद हिंडौन, सत्येंद्र चौधरी, इंदिरा चौधरी जिला अध्यक्ष राजस्थान जाट महिला महासभा, रज्जो देवी डागुर पूर्व प्रधान, पिंटू सोलंकी, सतपाल चौधरी, धर्मेंद्र चौधरी कजानीपुर, मान सिंह चौधरी, भगत सिंह डागुर, नाहरसिंह चौधरी क्यारदा, विक्रम तोमर, सुखदेव सिंह विजयपुरा, तेज सिंह जमालपुर, रामाधार, महेंद्र चौधरी, भरत सिंह डागुर, श्याम सिंह सोलंकी, राधारमन, मुरारी लाल, कुबेर सिंह बेरखेड़ा, करतार चौधरी, बोलर डागुर, मोरध्वज पहलवान, रमन डागुर, मनोज, शिव गणेश, यादराम पाली, बहादुर सिंह, रामचरण, निर्मल जाट, ओमवीर बेरखेड़ा, देवेंद्र बाई जट्ट,अमृत डागुर, जय सिंह सोमला, उधम सिंह शेरपुर, शिव सिंह शेरपुर, राकेश डागुर, भोपाल डागुर, उधम सिंह सहित लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान जाट महासभा के जिलाध्यक्ष विजय सिंह का समाज के लोगों ने भव्य अभिनंदन किया।
जटनंगला में महाराजा सूरजमल के बलिदान दिवस पर संगोष्ठी आयोजित
