आरपीएससी की ओर से आयोजित सेकंड ग्रेड टीचर पेपर लीक..

*जयपुर से इस वक्त की बड़ी खबर..*

*आरपीएससी की ओर से आयोजित सेकंड ग्रेड टीचर पेपर लीक..*

*संभवत: पहली बार पेपर आयोजित होने से पहले ही पकड़ा गया इतना बड़ा गिरोह..46 लोग गिरफ्तार..*

आरपीएससी की ओर से आयोजित सेकंड ग्रेड टीचर पेपर लीक से जुड़ा मामला है।
पुलिस ने इस मामले में अब तक 46 लोगों को गिरफ्तार किया है।
पकड़े गए लोगों में करीब 42 अभ्यर्थी शामिल है।
*अभ्यर्थियों में 7 महिला, 3 चीटिंग गैंग के सरगना भी शामिल है।*
जालौर और जयपुर से जुड़े हैं।
*पेपर लीक से जुड़े तार*
उदयपुर पुलिस की सूचना के बाद जयपुर और जालौर में भी छापेमारी की गई है।
*जयपुर के कई इलाकों में पुलिस छापेमारी कर रही है।*
गौरतलब है कि
उदयपुर पुलिस को अल सुबह मिला था पेपर लीक होने का इनपुट…
*इनपुट पर पूरी बस को पकड़ा..*
इनपुट मिलने के बाद की गई पुलिस कार्यवाही पर पूरी बस को पकड़ा गया था।
*बस में 46 अभ्यर्थी, पेपर के साथ पकड़े गए है।*
प्रति अभ्यर्थी 1000000 रुपए में हुआ था पेपर का सौदा
*विभागीय सूत्रों के अनुसार जयपुर और जालौर से पेपर लीक होना बताया जा रहा है।*
सूत्रों से मिली पुख्ता जानकारी..
*एसपी विकास शर्मा की मुस्तैदी से पकड़े गया पूरा गिरोह..*
संभवत: पहली बार पेपर आयोजित होने से पहले ही पकड़ा गया इतना बड़ा गिरोह
और एक साथ पकड़े गए 46 अभ्यर्थी
*हालांकि उदयपुर पुलिस कुछ देर बाद इस पूरे मामले में खुलासा करेगी।..*