एसई राजपाल सिंह गिल ने किया ज्वाइन, बोले—हर शिकायत का समाधान करेंगे

*एसई राजपाल सिंह गिल ने किया ज्वाइन, बोले—हर शिकायत का समाधान करेंगे*
झुंझुनूं.
जिले के पीएचईडी के नए चीफ, यानि कि एसई राजपाल सिंह गिल ने सोमवार को अपना पदभार ग्रहण कर लिया। इस मौके पर बाल अधिकारिता विभाग के उप निदेशक डॉ. पवन पूनियां, पीएचईडी एक्सईएन संतपाल सिंह, सहायक लेखाधिकारी प्रदीप सुंडा, खंडीय लेखाधिकारी सतवीर बुगालिया, सहायक अभियंता राकेश ओला, जाट युवा महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष विजय मील व बाल कल्याण समिति झुंझुनूं के सदस्य भरतलाल नूनियां समेत अन्य अधिकारियों ने राजपाल सिंह गिल को बधाई और शुभकामनाएं दी। इस मौके पर एसई राजपाल सिंह ने बताया कि उन्हें सरकार ने जो जिम्मेदारी सौंपी है। उसे वे पूरी ईमानदारी के साथ निभाएंगे। उन्होंने कहा कि जिले में पीने के पानी की समस्या है। जिसे लेकर भी उच्चाधिकारियों से मार्गदर्शन प्राप्त कर प्रभावी कार्ययोजना बनाई जाएगी। ताकि सीमित संसाधन और पेयजल उपलब्धता से ही हम आमजन को राहत प्रदान कर सके। आपको बता दें कि राजपाल सिंह गिल हाल ही पदोन्नत होकर एसई बने है। जिनकी बतौर एसई पहली पोस्टिंग झुंझुनूं हुई है। वे मूल रूप से नांद गांव के रहने वाले है। जिन्होंने चूरू, नागौर, जयपुर व झुंझुनूं समेत प्रदेश के कई जिलों में अपनी सेवाएं दी है।