सतनाम वेबटेक डिजिटल मार्केटिंग कंपनी में डांडिया उत्सव मनाया गया।

जिला रिपोर्टर हवासिंह चौधरी

6 अक्टूबर 2022

सतनाम वेबटेक डिजिटल मार्केटिंग कंपनी में डांडिया उत्सव कार्यकर्म का आयोजन कंपनी के ऑनर रवि जसवानी के नेत्र्तव् मे किया गया कार्यकर्म में कंपनी एम्पोले के साथ साथ उनके परिवार जनों ने भी बड़ चढ़ कर भाग लिया और डाडिया का लुप्त उठाया
सतनाम वेबटेक डिजिटल मार्केटिंग के ऑनर रवि जसवानी ने बताया कि कंपनी हमेशा काम के अलावा अपने कर्मचारियों के लिए कुछ नया करने की कोशिश करती है और समय-समय पर ऐसे प्रोग्राम करवाती रहती है जिससे कि कंपनियों के कर्मचारियों में उत्साह बना रहता है और कुछ नया सीखने को ता है। कार्यक्रम के दौरान कंपनी की तरफ से पारंपरिक पोशाक और युगल नृत्य के लिए विजेता को पुरस्कार वितरित किया।