राज्य सरकार जनता के संघर्ष के सामने झूकेगी , ई आर सी पी हर हाल में लागू करा कर रहेंगे , संकल्प बद्ध होकर संघर्ष जारी रहेगा। – महंत प्रकाश दास महाराज
अलवर/राजस्थान
(माचाड़ीराजगढ):- सकठ 10 जुलाई 2022 थानागाजी क्षेत्र के ग्राम नारायणपुरपू मे यति महाराज के आश्रम पर श्रीमद् भागवत गीता ज्ञान यज्ञ समाप्ति व भंडारे में शामिल होने के लिए ठिकाना गंगा बाग राजगढ़ के महंत व पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना के जिला संयोजक प्रकाश दास महाराज ने प्रसादी कार्यक्रम में हिस्सा लिया। उन्होंने श्रद्धालु भक्तों को संबोधित करते हुए कहा कि श्रीमद् भागवत ज्ञान यज्ञ की कथा सुनने से जीवन का कल्याण का मार्ग प्राप्त होता है। धार्मिक सामाजिक आयोजन से जन भावना में भाईचारा बढ़ता है। उन्होंने पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना पर बोलते हुए कहा कि इस परियोजना के लागू होने से जनता को बड़ा फायदा है। इस परियोजना को संघर्ष के माध्यम से दलगत राजनीति से ऊपर उठकर ,हम लोग संकल्प लेकर इस लड़ाई को पूरे संघर्ष के साथ लड़ेंगे। और हर हाल में राज्य सरकार से अपनी मांग मनवा कर रहेंगे । चाहे इसके लिए हम लोगों को कुछ भी करना पड़े । इस योजना से राजस्थान के 13 जिले लाभान्वित होंगे। जिसमें दौसा ,अलवर जिला भी शामिल है । हमारी लड़ाई राज्य सरकार से डीपीआर में संशोधन कराने की है । इसमें जो भी रियासत कालीन प्रमुख बांध है ,उन्हें डीपीआर में शामिल किया जाए । ।जिससे वाटर लेवल अप हो । जन-जन को घर घर को पानी मिले, राज्य सरकार इसे केंद्र के द्वारा राष्ट्रीय परियोजना घोषित करवाए । पानी की समस्या से किसान बहुत परेशान है, सिंचाई नहीं हो रही है, पीने को पानी नहीं मिल रहा है ,किसान की आमद घट गई है ।व्यापार प्रभावित हो रहा है। जीवन यापन करना दुर्लभ हो गया है । इस योजना से किसान की आमद 05 गुना बढ़ जाएगी । व्यापार को तेजी से गति मिलेगी ।इस संघर्ष को हम गांव गांव ढाणी ढाणी जन-जन तक पहुंचाएंगे। अब यह आंदोलन जन आंदोलन बनकर रहेगा । इस मुद्दे को लेकर जनता पूरी तरह जागृत है, हमें हर क्षेत्र से पूरा सहयोग और समर्थन मिल रहा है। संघर्ष समिति ने यह संकल्प लिया है की जब तक पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना लागू नहीं हो जाती ,तब तक हम चैन से नहीं बैठेंगे । उपस्थित रहे आदिवासी मीन भगवान सेवा समिति के अध्यक्ष राम कृपाल मीणा पूर्व कस्टम कमिश्नर, सरपंच संघ के अध्यक्ष राजेश मीणा, सरपंच मुकेश मंडावरी, नागराज शर्मा, सरपंच फतेह सिंह मीणा, पार्षद पवन सिंह नरूका, दिलीप सिंह बना, आसपास क्षेत्र के लोग मौजूद थे।
रिपोर्ट:- नागपाल शर्मा माचाड़ी अलवर
राज्य सरकार जनता के संघर्ष के सामने झूकेगी , ई आर सी पी हर हाल में लागू करा कर रहेंगे , संकल्प बद्ध होकर संघर्ष जारी रहेगा। – महंत प्रकाश दास महाराज
