मुकेश पटेल दूसरी बार बने ग्राम विकास अधिकारी संघ के अध्यक्ष*

*मुकेश पटेल दूसरी बार बने ग्राम विकास अधिकारी संघ के अध्यक्ष*

*अरूण जोशी की रिपोर्ट*

सज्जनगढ़ 8 जुलाई राजस्थान प्रदेश की बांसवाड़ा जिले के निर्देश पर पंचायत समिति सज्जनगढ़ ग्राम विकास अधिकारी संघ के चुनाव पंचायत समिति हाल में संपन्न हुए। चुनाव अधिकारी कमलेश सोनी ने नामांकन पत्र प्रक्रिया का प्रारूप रखते हुए नामांकन पत्र भरवाए गए जिसमें मुकेश पटेल को सर्वसम्मति से ग्राम विकास अधिकारी संघ का सज्जनगढ़ ब्लॉक अध्यक्ष, शिशुपाल डिंडोर ब्लॉक मंत्री एवं कोषाध्यक्ष, सदस्य सुभाष अड़, सुनीता, दिलीप पटेल, जिला प्रतिनिधि के रूप में राकेश स्वामी, संगठन संगठन मंत्री के रूप में सकन सिंह खड़िया, ब्लॉक प्रवक्ता गोपाल त्रिवेदी, ब्लॉक उपाध्यक्ष विजेंद्र पारगी को मनोनीत किया गया। सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को विकास अधिकारी की ओर से बधाई दी गई। प्रधान रामचन्द्र डिंडोर ने सभी पदाधिकारियों को संगठन एवं आमजन के हित में कार्य करने का आह्वान किया। इस मौके पर जिलाध्यक्ष भरत पटोत, चुनाव प्रभारी संदीप शाह, रूपेश प्रणामी, नरेश गर्ग भी चुनाव प्रक्रिया में मौजूद रहे। अंत मे नव मनोनीत पदाधिकारीयो का माल्यार्पण से स्वागत किया गया एवं पद की शपथ दिलाई एवं संगठन हित में कार्य करने की कामना की गई।