अ.भा.साहित्य परिषद इकाई बहरोड द्वारा रविवार को कंचन वाटिका में मासिक बैठक का आयोजन किया गया।

जिला रिपोर्टर/हवासिंह चौधरी

बहरोड़ 28अगस्त।


बहरोड़। अ.भा.साहित्य परिषद इकाई बहरोड द्वारा रविवार को कंचन वाटिका में मासिक बैठक का आयोजन किया गया।
भाद्रपद में कृष्ण जन्माष्टमी पर्व होने के कारण मासिक बैठक का विषय ‘कृष्णं वन्दे जगद्गुरुं’ पर आधारित कविता पाठ, पत्र वाचन, अलवर के कृष्ण भक्त सन्त चरण दास महाराज पर आलेख रखा गया। परिषद अध्यक्ष कमल नयन शर्मा द्वारा मां भारती की लोक मंगल कामना साकार हो प्रार्थना का गायन कर बैठक की शुरुआत की गई। तत्पश्चात अन्य सदस्यों द्वारा विषय संबंधी कृष्ण की महिमा का गुणगान किया गया, जिसमे डॉ. सविता गोस्वामी द्वारा श्रीमद् भगवत गीता में कही गई निःस्वार्थ सेवा भाव रूपी कर्म की सिख देते हुए हरिगितिका छंद में काव्य रचना प्रस्तुत की गई तथा पूरा माहौल कृष्णमय हो गया। साथ ही मीटिंग में अन्य बिंदुओं पर भी चर्चा की गई तथा राठ क्षेत्र के साहित्यकारों की रचनाओं को सम्मिलित कर एक पुस्तक प्रकाशित करने का निर्णय लिया गया।
बैठक के दौरान आचार्य कमल शास्त्री, संजय शर्मा, गोविंद शर्मा, गौरव शर्मा, राधेश्याम जांगिड़ इत्यादि उपस्थित रहे।