सचिन पायलट ने साधा गहलोत पर निशाना

*सचिन पायलट ने साधा गहलोत पर निशाना*

*मरुधर विशेष / बाबू अंसारी*

*जयपुर।* पूर्व उपमंख्यमंत्री सचिन पायलट ने पेपरलीक व भ्रष्टाचार मामले पर किसी का नाम लिए बिना ही सीएम गहलोत पर निशाना साधते हुए कहा कि आज प्रदेश में कहीं लूटपाट और भ्रष्टाचार होता है तो उसके खिलाफ हमें आवाज बुलंद करनी पड़ेगी। मैंने भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज बुलंद की। हो सकता है किन्हीं लोगों को बात पसंद नहीं आई हो, लेकिन मुझे इसकी कोई परवाह नहीं है। मैं भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई लड़ता रहूंगा। पायलट बाड़मेर में मंत्री हेमाराम चौधरी के बेटे की याद में बनाए गए हॉस्टल के लोकार्पण के बाद हुई सभा को सम्बोधित कर रहे थे। इस अवसर पर पायलट ने कहा कि भ्रष्टाचार दीमक की तरह खा रहा है। उन्होंने कहा कि ईमानदारी, सादगी व अच्छे आचरण वाले, साफ छवि के लोग राजनीति में आएंगे तो समाज में अच्छा संदेश जाएगा तथा लोगों का भला होगा।