यूपी के डीजीपी की समीक्षा बैठक : कानून और ट्राफिक मुद्दे पर भी सफल साबित कानपुर के कमिश्नर जोगदंड का कर्तव्य पथ
– कानपुर कमिश्नरेट में कानून और यातायात व्यवस्था को डीजीपी ने बताया दुरुस्त पुलिस लाइन और मेस का भी किया निरीक्षण
– कमिश्नरेट पुलिस को जल्द ही नया कार्यालय भवन भी उपलब्ध कराने का भी डीजीपी विश्वकर्मा ने दिया भरोसा
– कर्णप्रिय स्वर लहरियों के बीच पुलिस कमिश्नर बीपी जोगदंड ने पुष्पगुच्छ से किया डीजीपी का स्वागत
सुनील बाजपेई
कानपर | उत्तर प्रदेश में कानपुर समेत और भी कई बड़े शहरों में की लागू गई पुलिस कमिश्नरेट की प्रणाली अपराधियों पर नियंत्रण के साथ ही पहले से बहुत बेहतर यातायात कानून और शांति व्यवस्था के मामले में हर तरह से खरी उतर रही है।
कानपुर कमिश्नरेट के मामले में जनहित के पक्ष में इस सत्य को उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक डॉ आरके विश्वकर्मा ने भी स्वीकार करते हुए उसकी सराहना की है। खासकर कानून और शांति व्यवस्था के पक्ष में अपराध और अपराधियों पर नियंत्रण के साथ ही घंटों जाम की समस्याओं से मुक्ति दिलाते हुए बहुत बेहतर हुई यातायात व्यवस्था के संदर्भ में हर तरह से संतुष्ट नजर आए डीजीपी डॉक्टर आरके विश्वकर्मा ने पत्रकारों के सवालों के जवाब में बताया कि कमिश्नरेट पुलिस कानपुर में कानून और यातायात व्यवस्था दोनों ही दुरुस्त हैं | इस मौके पर डीजीपी विश्वकर्मा के साथ स्पेशल डीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार भी मौजूद रहे।
आगमन के मौके पर कर्णप्रिय स्वर लहरियों के बीच डीजीपी विश्वकर्मा का स्वागत पुलिस कमिश्नर बीपी जोगदंड ने पुष्पगुच्छ के साथ किया।
अवगत कराते चलें कि चिनौती पूर्ण मानी जाने वाली पुलिस कमिश्नरेट कानपुर की पुलिस कमिश्नर के रूप में कमान आजकल निर्दोष फंसे नहीं और अपराधी बचे नहीं जैसी लोकहित की प्रबल विचारधारा से भी लवरेज, पीड़ितों की तत्काल सहायता और अपराधियों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाही के लिए भी चर्चित देश प्रदेश के कर्तव्यनिष्ठ और ईमानदार आई पी एस अधिकारियों में से एक निष्पक्ष और पारदर्शी कार्यशैली के भगवान और भाग्य यानी कर्म भरोसे रहने वाले निर्दोष फ़ंसे नहीं और अपराधी बचे नहीं जैसी लोकहित की प्रबल विचारधारा के अनुरूप अपने कर्तव्य का पालन पूरी निष्ठा और ईमानदारी से करने वाले सरल और शालीन स्वभाव के तेजतर्रार, व्यवहार कुशल ,जुझारू तेवरों वाले वरिष्ठ आई पी एस बीपी जोगदंड के हाथ में है ,जिनकी कर्तव्य के प्रति पूर्ण निष्ठा, जिनकी निष्पक्षता, जिनकी पारदर्शिता, जिनकी अभूतपूर्व नेतृत्व क्षमता, जिनकी अदम्य साहस वाली कर्मठता, जिनकी निडरता और जिनकी कठोर परिश्रम शीलता अपने कर्तव्य का निष्ठा से पालन करने सदैव अव्वल ही साबित हुई है |
चुनाव और सभी त्योहारों को भी शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के साथ ही लोकहित में अपनी धुन के पक्के और किसी भी तरह की अनुचित सिफारिशों को जूते की नोक पर मारने के लिए भी चर्चित पुलिस कमिश्नर बीपी जोगदंड की अगुवाई वाली पुलिस की प्रभावी कार्रवाई से अपराध और अपराधियों पर अंकुश पाने के साथ यातायात व्यवस्था सुधार की दिशा में जिस तरह की महत्वपूर्ण सफलता मिली है। उससे आम जनता भारी राहत भी महसूस कर रही है।
इस मौके पर उनके साथ संयुक्त पुलिस आयुक्त आनंद प्रकाश तिवारी समेत कमिश्नरेट के सभी अधिकारी मौजूद रहे।
यूपी के डीजीपी की समीक्षा बैठक : कानून और ट्राफिक मुद्दे पर भी सफल साबित कानपुर के कमिश्नर जोगदंड का कर्तव्य पथ
