नागपुर छतीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैक के मैनेजर प्रशान्त कुमार झा एवं कैशियर के व्यवहार से खातेधारी परेशान कुछ लोन धारी जिसने पैसा नहीं पटाया है उनके रिश्तेदारो का खाता होल्ड कर दिया जाता है

नागपुर छतीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैक के मैनेजर प्रशान्त कुमार झा एवं कैशियर के व्यवहार से खातेधारी परेशान कुछ लोन धारी जिसने पैसा नहीं पटाया है उनके रिश्तेदारो का खाता होल्ड कर दिया जाता है

मरूधर विशेष
राकेश कुमार बंसल छत्तीसगढ़


नागपुर छतीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैक के मैनेजर प्रशान्त कुमार झा एवं कैशियर के व्यवहार से खातेधारी परेशान कुछ लोन धारी जिसने पैसा नहीं पटाया है उनके रिश्तेदारो का खाता होल्ड कर दिया जाता है खातेधारीयो के खाते से परिवार वालों का रोजगारगारंटी में किए कार्यो का पैसा भुगतान नहीं किया जाता है जिससे ग्रामीण जनता परेशान है उनके खाते से पैसा काट लिया जाता है इसी प्रकार जो शिक्षित बेरोजगार युवक लोन लेना चाहते हैं उन्हे बार बार घुमाया जाता है तथा लोन नहीं दिया जा रहा है दलालो के माध्यम से लोन स्वीक्रित किया जा रहा है इसी प्रकार के सी सी के प्रकरणॊ में बैन्क गारन्टी का माँग किया जा रहा है जिससे किसानों को भारी परेशानियो का सामना करना पड़ रहा है इस कारण किसानों को के सी सी कार्ड बनवाने में परेशानी हो रहा है राज्य शासन के द्वारा शत प्रतिशत के सी सी कार्ड बनवाने की हिदायत दिया गया है परंतु बैन्क मैनेजर के मनमानी रवैया से ग्रामवासियो को परेशानियो का सामना करना पड़ रहा है भगवान सिंह पुर्व जिला पंचायत सदस्य एवं अध्यक्ष आदिम जाति सेवा सहकारी समिति बरबसपुर नागपुर ने माननीय मुख्य मंत्री भुपेश बघेल जी छ्तीसगढ़ शासन डा चरणदास दास महंत विधानसभा अध्यक्ष एवं गुलाब कमरो विधायक भरतपुर सोनहत एवं राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त उपाध्यक्ष सरगुजा विकास प्राधिकरण को शिकायत भेज कर ऎसे बैक मैनेजर एवं कैशियर के खिलाफ कार्रवाई करने की माँग की है ता कि छतीसगढ़ शासन के योजना एवं केन्द्र सरकार के योजना का लाभ गरीब शिक्षित बेरोजगार युवकॊ एवं किसानों को मिल सके