बैकफुट पर आई नगर पालिका, 16 अगस्त को भोजनथाली मेला आयोजन को लेकर बुलाई गई बैठक

बैकफुट पर आई नगर पालिका, 16 अगस्त को भोजनथाली मेला आयोजन को लेकर बुलाई गई बैठक

मरुधर हिंद आमिर खान कामां
कामां- भोजन थाली परिक्रमा मेला व कुश्ती दंगल आयोजन की मांग को लेकर सामाजिक कार्यकर्ता विजय मिश्रा व कस्बे वासियों द्वारा क्षेत्रीय विधायक व राज्यमंत्री जाहिदा खान, जिला कलेक्टर, उपखंड अधिकारी व नगर पालिका अध्यक्ष गीता खंडेलवाल को दिए गए ज्ञापन के बाद अब नगर पालिका बैकफुट पर आ गई है नगरपालिका अध्यक्ष गीता खंडेलवाल द्वारा 16 अगस्त को पालिका मंडल की बैठक बुलाई गई है जिसमें मेला आयोजन को लेकर प्रशासनिक व वित्तीय स्वीकृति पर विचार किया जाएगा| वहीं दूसरी ओर सामाजिक कार्यकर्ता विजय मिश्रा के लिए तरसते वासियों द्वारा मेला आयोजन को लेकर पालिका अध्यक्ष गीता खंडेलवाल को ज्ञापन सौंपा गया|
उल्लेखनीय है कि हिन्दू-मुस्लिम भाईचारे और सौहार्द के प्रतीक भोजनथाली परिक्रमा मेले एवं कुश्ती दंगल का आयोजन सन् 2019 में नगरपालिका द्वारा नहीं कराये जाने पर राजस्थान उच्च न्यायालय में जनहित याचिका लगाई गई थी जिस पर राजस्थान उच्च न्यायालय ने कामाँ के आपसी भाईचारे और सौहार्द के प्रतीक इस ऐतिहासिक कुश्ती दंगल मेले का आयोजन कराने के निर्देश जिला कलक्टर भरतपुर को दिये थे। इसके बाद कस्बेवासियों द्वारा सन् 2019 में सौहार्द पूर्ण वातावरण में कुश्ती दंगल मेले का आयोजन शान्ति पूर्वक सम्पन्न कराया गया था। पिछले दो वर्षो से कोविड-19 के कारण यह कुश्ती दंगल मेला सम्पन्न नहीं हो सका इस मेले मे देश के विभिन्न प्रान्तो के सुप्रसिद्ध पहलवान कुश्ती लडने के लिए कामाँ आते है जिससे कुश्ती के खिलाडियों को प्रोत्साहन मिलता है। उल्लेखनीय है कि ब्रजमंडल के इस प्रसिद्ध भोजन थाली मेले के आयोजन को लेकर नगर पालिका द्वारा महीनों पहले तैयारियां शुरू हो जाती है नगर पालिका द्वारा बैठक बुलाकर वित्तीय व प्रशासनिक स्वीकृति जारी की जाती है अब मेला आयोजन में मात्र 17 दिन शेष हैं और पालिका ने अभी तक कोई तैयारियां शुरू नहीं की है जिसको लेकर सामाजिक कार्यकर्ता विजय मिश्रा व जागरूक कस्बे वासियों ने मेला आयोजन को लेकर मुहिम चला रखी है|
फोटो- पालिकाध्यक्ष को ज्ञापन देते कस्बावासी