कच्ची शराब व्यापारियों ने दुकानदार पर किया कुल्हाड़ी से हमला।

कच्ची शराब व्यापारियों ने दुकानदार पर किया कुल्हाड़ी से हमला।

हालत नाजुक होने के कारण बछरावां सीएससी से जिला अस्पताल के लिए किया गया रिफर

मरुधर विशेष /संवाददाता रमेश पटेल

उत्तर प्रदेश जनपद रायबरेली के बछरावां थाना क्षेत्र के अंतर्गत जोहवा हिसार मजरे कोटवा एक छोटे दुकानदार व्यवसाई को कच्ची शराब के विक्री करने वाले बाबा पुत्र रामप्रसाद, कल्लू पुत्र रामनरेश, लाला पुत्र रामप्रसाद, नन्हा पुत्र रामप्रसाद द्वारा चंद्रपाल गौतम को लाठी-डंडों तथा कुल्हाड़ों से प्राणघातक हमला किया और उस छोटे व्यवसाई दुकानदार में 4 कैरट रखे अंडों को तोड़फोड़ कर नष्ट करने का कार्य किया और दुकान में बिक्री के ₹2000 भी उठा कर चंपत हो गए वहीं पर परिवारिक जनों ने गंभीर हालत में सीएससी बछरावां लाए सर पर गहरे घाव होने के कारण जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया जिला अस्पताल में सिटी स्कैन करने पर पता चला कि सर की नस फट जाने से शरीर के अंग पैर और हाथ काम करना बंद कर दिया वही शराबियों का आतंक इसके बाद भी थमने का नाम नहीं ले रहा वही दुकानदार जीवन मौत से संघर्ष कर रहा है वहीं सड़क पर कच्ची शराब के व्यवसायियों ने उसके घर जाकर उसके बच्चे और परिवारी जनों को धमकी दे रहे हैं कि अगर कहीं शिकायत करोगे तो तुम्हें और तुम्हारे परिवार को जान से मार कर घर में आग लगा देंगे अब देखना यह है कि घायल गरीब की पत्नी पार्वती ने थाना बछरावां में लिखित शिकायत देकर न्याय की गुहार लगाई लेकिन 4 दिन बीत जाने के बाद भी उन दबंगों पर बछरावां पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं की गई अब देखना है कि इन दबंगों को पुलिस पकड़ कर कार्रवाई करेगी यह यह एक पुलिस प्रशासन के ऊपर प्रश्नवाचक चिन्ह बना हुआ है, कि जीवन की आखिरी सांसे गिरने वाले उस दुकानदार को न्याय मिलेगा या नहीं