जिला रिपोर्टर/हवासिंह चौधरी
जादूगर शिव कुमार ने आंखों पर लोहे की प्लेट बांधकर बहरोड़ शहर की गली-गली में चलाई मोटरसाइकिल
जादूगर शिव कुमार ने आंखों पर पट्टी बांधकर अंधी यात्रा के साथ किया भव्य रोड शो का आयोजन
बहरोड़24अगस्त।
विश्व के जाने-माने जादूगरों में शुमार के राठ क्षेत्र के जादूगर शिवकुमार ने अपने मैजिक शो के माध्यम से अलवर ही नहीं बल्कि अपने प्रदेश के साथ साथ पूरे देश का नाम रोशन किया है। जादूगर शिवकुमार के निजी मीडिया प्रभारी संजय बागड़ी ने बताया की बहरोड़ कस्बे में जादूगर शिवकुमार के मैजिक शो का आगाज 25 अगस्त 2022 गुरुवार को विक्रम टॉकीज में होने जा रहा है जिसको लेकर मंगलवार को होटल हाईवे एक्सप्रेस में एक पत्रकार वार्ता का आयोजन भी किया गया जिसमें भारी संख्या में पहुंच पत्रकारों ने भाग लिया वहीं आज बुधवार को बहरोड़ शहर में एक विशाल रोड शो का आयोजन किया गया। इस रोड शो के दौरान जादूगर शिव कुमार ने अपनी आंखों पर लोहे की प्लेट बांधकर शहर की गली गली में मोटरसाइकिल चलाकर भ्रमण किया वहीं उनके पीछे पीछे मोटरसाइकिलो का आधा किलोमीटर लंबा काफिला भी चलता हुआ नजर आया। इससे पूर्व रोड शो को बहरोड़ नगर पालिका चेयरमैन सीताराम यादव ने हरी झंडी दिखाकर स्टेडियम गेट से रवाना किया जो पूरे शहर में भ्रमण उपरांत वापस स्टेडियम पर ही आकर पूर्ण हुआ। इस दौरान शिवा मेजिकों कम्पनी के मैनेजर महेंद्र शर्मा ने स्टेडियम पहुंचे जनप्रतिनिधि व जन समुदाय का स्वागत किया। इस भव्य रोड शो के दौरान आगे आगे अनाउंसमेंट की गाड़ी उसके पीछे डीजे तथा डीजे के पीछे जादूगर शिवकुमार सहित सैकड़ों की संख्या में मोटरसाइकिले जिन पर बाइक चालक के पीछे बैठे लोगों ने जनजागरुकता के स्लोगन लिखी पट्टियां भी थम रखी थी जिसके माध्यम से आमजन को जागरुकता का संदेश दिया गया। जिसमें बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ, यातायात के नियमों का पालन करो, वृक्षारोपण करो, आंख खोल कर सड़क व चौराहे पार करो,दुपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग अवश्य करें। इस दौरान जादूगर शिव कुमार का दी आर्टिस्ट मानव सेवा समिति बहरोड़ तथा बहरोड़ में संचालित शरबती देवी दिव्यांग सशक्तिकरण केंद्र द्वारा भव्य स्वागत सहित पूरे रोड शो में महत्वपूर्ण योगदान रहा। रोड शो के दौरान हाईवे चौक पुल,नया बस स्टैंड, गंदा नाला, राजस्थान मार्बल, पुराना बस स्टैंड, नारनौल रोड,प्रिंट सिटी,थाने के सामने,अस्पताल रोड, तहसील रोड,अटेली रोड, विक्रम टॉकीज रोड,हनुमान चौक, अलवर रोड,इंद्रा कॉलोनी सहित अनेक जगहों पर फूल मालाओं द्वारा अनेक समाजसेवी व गणमान्य लोगों द्वारा भव्य स्वागत किया गया। रोड शो के दौरान बहरोड़ कस्बे में संचालित दी आर्टिस्ट मानव सेवा समिति,शरबती देवी दिव्यांग सशक्तिकरण केंद्र के सदस्यों के साथ साथ मीडिया कर्मी व शिवा मेजिको की टीम के सदस्य मौजूद रहे।