जिला रिपोर्टर हवासिंह चौधरी
मुंडावर। उपखंड की ग्राम पंचायत राजवाड़ा में जिला कलेक्टर डा. जितेन्द्र कुमार सोनी के नवाचार रास्ता खोलो अभियान को लेकर छ अप्रैल को ग्राम पंचायत राजवाड़ा के गांव माजरी भांडा में वर्षो से अतिक्रमण हुए रास्ते को जेसीबी मशीन की सहायता से अतिक्रमण मुक्त करवाकर खुलवाया गया।
कानूगो राजेंद्र कुमार ने बताया कि जिला कलेक्टर के नवाचार रास्ता खोलो अभियान को लेकर लगातार क्षेत्र में अतिक्रमण हटाकर रास्तों को खुलवाया जा रहा है। इसी दौरान छ अप्रैल को ग्राम पंचायत राजवाड़ा के राजस्व गांव माजरी भांडा में गांव से जसाई की ओर जाने वाले गैर मुमकिन रास्ते से अतिक्रमण हटाकर रास्ते को खुलवाया गया। तथा इस अवसर पर गांव की प्रतिभाशाली बेटीयो के नाम से बिटिया गौरव पट्टिका लगाई गई।
ग्राम पंचायत सरपंच ने बताया कि कार्यवाही के दौरान कुछ ग्रामीणों ने नाराजगी जाहिर की लेकिन ग्रामीणों से समझाइश कर रास्तों को खुलवाया गया।
इस दौरान राजवाड़ा ग्राम पंचायत सरपंच रजनी मामचंद, करनीकोट पंचायत कानूनगो रोहिताश कुमार, जाट बहरोड़ पंचायत कानूनगो नरेश कुमार,राजवाड़ा ग्राम पंचायत पटवारी अमित बेवाल , जसाईं ग्राम पंचायत पटवारी शेरसिंह, पदमाडा ग्राम पंचायत पटवारी अरविन्द कुमार, भूंगड़ा ग्राम पंचायत पटवारी अजीत कुमार,गदुवास ग्राम पंचायत पटवारी निर्मला सहित ग्रामीण मौजूद रहे ।