पेपर लीक मामले मे बिहार और राजस्थान प्राथम नंबर पर

राजस्थान मे पिछले 4 सालो से आय महीने कोई ना कोई पेपर जरूर लीक होता है, राजस्थान की बात तो छोरों बिहार भी कहीं कम नहीं है, राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के लेबर सेल प्रदेस अध्यक्ष गोविंद ठाकुर ने राज्य के मुख्यमंत्री को निशाना साधते हुए सवाल किए कि ये पेपर लीक का मामला सिर्फ ईन दोनों राज्यों मे ही क्यों होता है राज्य सरकार सिर्फ अपनी राजनीति सेंकने मे लगी है और अपने परिवार को हर स्थान पर बैठाने मे लगी है राज्य सरकार को युवाओ की कोई चिंता नहीं, आज लाखो करोड़ों युवाओ के भविष्य से खेला जा रहा है कई सालो की मेहनत पर सरकार पानी फ़ेर रही है, गोविन्द ठाकुर ने केंद्रीय सरकार से विशेष निवेदन करते हुए कहा है कि राजनीति के समय कहा बोला जाता है ये युवा पीढ़ी देश की रीड की हड्डी है वही आज उनकी कमर तोरी जा रही है केंद्रीय सरकार को इन मामलों पर उच्च स्तरीय जांच कमेटी बैठानी चाहिए और जो दोषी पाए जाए उन पर उचित कार्यवाही करनी चाहिए युवा किसी भी देश की सबसे बड़ी रीड की हड्डी होती है अगर उनका ही भविष्य खराब होगा तो देश को केसे आगे बढ़ाया जाएगा, देश को आगे ले जाने मे सबसे अधिक हाथ युवाओ का है,
गोविन्द ठाकुर प्रदेस अध्यक्ष लेबर सेल राज राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी