*राजस्थान सरकार काम मे जीरो और नाम मे आगे*
राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के लेबर सेल प्रदेस अध्यक्ष गोविन्द ठाकुर ने राजस्थान के मुख्यमंत्री पर आरोप लगाते हुए कहा कि जिस तरह राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत लव जिहाद को एक दुर्घटना बताते हुए अपना पल्ला झाड़ लेते हैं उससे पता चलता है कि वो राज्य के लिए कितना आगे की सोचते है, आज के समय मे राजस्थान अपराध के मामले से लेकर सभी गलत कार्यो मे नंबर वन पर है परंतु राजस्थान सरकार और पुलिस प्रशासन आज तक ईन पर अंकुश नहीं लगा पाई, राजस्थान के राजधानी जयपुर मे जगह जगह पर युवाओ को नशे का आदि बनाया जा रहा है लोग खुलेआम नशा बेच रहे है जिसमें गांजा ड्रग्स तक सरेआम बिक रहा है पर हमारी सरकारें और पुलिस प्रशासन सो रही है जगह जगह पर हत्या बलात्कार जेसे अपराध को अंजाम दिया जा रहा है, प्रशासन के हाथ कुछ नहीं,
#GobindThakur #GobindtRljp #GobindthakurRljp # #गोविन्दठाकुर
राजस्थान सरकार काम मे जीरो और नाम मे आगे
