रायबरेली बाइक चालक ने साइड से कार मे मारी टक्कर, बाल बाल बचा बाइक सवार

*रायबरेली बाइक चालक ने साइड से कार मे मारी टक्कर, बाल बाल बचा बाइक सवार*


मरुधर विशेष/संवाददाता शिवकुमार मौर्य


डीह थाना क्षेत्र के ग्राम मझिलहा बाजार में मंगलवार को शाम करीब 5 बजे रास्ते में एक ट्रैक्टर खड़ा हुआ था और उसी समय एक कार निकल रही थी तभी कार के पीछे से बाइक सवार ने साइड से कार में टक्कर मार दी और बाइक सवार गिर गया लेकिन गलिमत रही की बाइक चालक कार की चपेट में नही आया और बाल बाल बच गया बाइक की टक्कर से कार की साइड में छति पहुंची है