एक ही रात में दो अलग-अलग जगहों पर दो रक्त वीरों ने शादी का पूरा प्रोग्राम छोड़कर रक्तदान किया

डेंगू मरीजों को लगातार मदद कर रहे हैं.. राकेश जयपाल

जिला रिपोर्टर हवासिंह चौधरी

बहरोड़ 05 नवम्बर 2022।

राकेश ने बताया मच्छरों से होने वाली डेंगू बहुत ही घातक बीमारी है मरीज की तुरंत प्लेटलेट्स कम हो जाती है अगर 10000 से कम हो जाती है तो नाक और मुंह से ब्लडिंग शुरू होना शुरू हो जाता है तो उनको प्लेटलेट्स की जरूरत पड़ती है तुरंत प्रभाव से युवाओं के सहयोग में आकर राकेश जरूरतमंद को प्लेटलेट्स उपलब्ध करवाते हैं एक ही दिन में 2 मामले आए नीमराणा और बहरोड में।पहला मामला भीवाड़ा मुंडावर का है युवक 3 दिन से डेंगू से पीड़ित है 5:00 बजे कॉल आया रक्तदाता हमजापुर के प्रवेश ने ए पॉजिटिव प्लेटलेट्स डोनेट कर जीवन बचाया!

पहला मामला भीवाड़ा मुंडावर का है युवक 3 दिन से डेंगू से पीड़ित है 5:00 बजे कॉल आया रक्तदाता हमजापुर के प्रवेश ने ए पॉजिटिव प्लेटलेट्स डोनेट कर जीवन बचाया!

प्लेटलेट्स बहुत ही मुश्किल प्रोसेस होता है कई बार ब्लड ग्रुप मैच नहीं होता है अगर ब्लड ग्रुप मैच होता है तो नस की समस्या आ जाती है सीबीसी रिपोर्ट में स्लेक्ट नही होता है डोनर सभी समस्याओं से निकलकर सेलेक्ट होता है ! कब तक अपने निजी जीवन में व्यस्त होने के कारण लेट भी हो जाते हैं लेकिन फिर भी वह मानव सेवा के लिए अपना समय जरूर निकाल कर डोनेट कर जाते हैं

दूसरा मामला रात 8:00 बजे बहरोड से अनजान महिला का कॉल आता है कि मेरे पति को डेंगू होने के कारण प्लेटलेट्स डाउन हो गई है कृपया मदद कीजिए 12:00 बजे तक ए बी पॉजिटिव रक्तदाता उदेश कुमार स्वामी शादी का प्रोग्राम छोड़कर बहरोड आकर प्लेटलेट्स डोनेट की अपनी मानवता का परिचय दिया

एक ही रात में दो अलग-अलग जगहों पर दोनों रक्त वीरों ने शादी का पूरा प्रोग्राम छोड़कर रक्तदान किया