राजस्थान में 5 घंटे, 7 जिले और 652 बदमाश- राजस्थान पुलिस की बड़ी कार्रवाई, आनंद पाल और लॉरेंस गैंग को खत्म करने की तैयारी
नई दिल्ली संवाददाता संगीता गौड
राजस्थान में पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। राजस्थान पुलिस ने एक ही दिन में 652 बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इन कार्रवाईयों को देखकर ऐसा लग रहा है जैसे पुलिस राजस्थान से आनंद पाल गैंग और लॉरेंस गैंग को खत्म करने की तैयारी कर चुकी है।सबसे ज्यादा इन्हीं दो गैंगों के बदमाश पकड़े गए हैं। राजस्थान में इन दोनों गैंगों की तूती बोलती है।
कहां मारी गई रेड
राजस्थान पुलिस ने रविवार को पांच घंटों के अंदर सात जिलों में 350 जगहों पर रेड मारी। इस दौरान 652 बदमाश गिरफ्तार किए गए। इसमें से ज्यादातर बदमाश आनंद पाल गैंग और लॉरेंस गैंग के हैं। यह कार्रवाई बीकानेर, चुरू, गंगानगर, हनुमानगढ़, उदयपुर, जोधपुर, कोटा जिलों में हुई। इस रेड में 7 जिलों के SP भी शामिल थे। इस दौरान 2920 पुलिसकर्मियों भी मौजूद रहे।
पुलिस को क्या मिला
पुलिस को इस दौरान आनंदपाल के साथी राजू के पास से 6 पिस्टल 44 बुलेट और एक बुलेट प्रूफ जैकेट भी मिली है। इस बुलेट प्रूफ जैकेट का मरने से पहले आनंदपाल प्रयोग करता था। वहीं रोहित गोदारा के पास भी एक पिस्टल और बुलेट मिली है। श्री गंगानगर से लॉरेंस के करीबी कुलजीत राणा और आशीष विश्नोई गिरफ्तार किया गया है। साथ ही इसी गैंग के 22 बदमाशों को श्री गंगानगर जिले से गिरफ्तार किया गया है। कोटा में 247 और जोधपुर जिले में 100, बीकानेर से 42, उदयपुर से 125, बीकानेर से 42, चुरू से 18, हनुमानगढ़ से 48 बदमाश गिरफ्तार किए गए हैं। इन बदमाशों के पास से पिस्टल, गोली, देशी कट्टा, स्मैक समेत अन्य हथियार बरामद हुए हैं।