राजस्थान के भरतपुर में दो ट्रकों के बीच में से बाइक चालक को बाइक निकालना पड़ा महंगा, ट्रक की चपेट में आने से एक की दर्दनाक मौत
नई दिल्ली संवाददाता रीमा शर्मा
भरतपुर के भुसावर- हिण्डौन सडक मार्ग स्थित प्रवेश कर नाका के पास दो ट्रकों के बीच में से निकलना एक बाइक सवारों को मंहगा पड़ गया. अचानक ट्रक की चपेट में आने से एक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया.सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम की कार्रवाई के लिए शव को मोर्चरी पर रखवाया और घायल को उपचार के लिए चिकित्सालय में भर्ती करवाया जहां से उसे भरतपुर रेफर कर दिया गया.
मिली जानकारी के अनुसार कस्बा भुसावर के बंध का नगला निवासी 28 बर्षीय मुरारी उर्फ मुर्री पुत्र रामभरोसी सैनी एवं 26 बर्षीय वीरू पुत्र अमर सैनी बाइक से हिण्डौन सड़क मार्ग पर जा रहे थे. जहां प्रवेश कर नाका के पास दो ट्रकों के बीच में से निकलते समय अचानक एक ट्रक की चपेट में आ गये और गिर गये. जिससे बाइक चालक मुरारी ट्रक के पहिये की चपेट में आ गया और घसीटता हुआ चला गया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी जबकि वीरू साइड में गिरने से गंभीर घायल हो गया.
घटना की सूचना मिलते ही लोगों की भीड़ एकत्रित हो गयी और पुलिस को सूचना दी गई. कस्बा भुसावर के हिण्डौन सड़क मार्ग पर हुए भीषण सड़क हादसे को देखकर हर कोई दंग रह गया और अपने आंसू नहीं रोक पाया. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतक के शव को आमजन के सहयोग से मोर्चरी में रखवाया और घायल को उपचार के लिए सीएचसी भर्ती करवाया. जहां से उसे प्राथमिक उपचार के बाद भरतपुर रेफर कर दिया. वहीं प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि एक ट्रक चालक ने उन्हें बचाने के चक्कर में काफी प्रयास किये और सड़क किनारे खेत में वाहन को उतार दिया.पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है.
5 शातिर अपराधियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, 6 पिस्टल और 3 जिंदा कारतूस बरामद
राजसमंद जिले की केलवा थाना पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए पांच शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया. जिनकी निशानदेही पर 6 पिस्टल और 3 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं.सभी आरोपी आपराधिक किस्म के हैं और किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे. आपको बता दें कि राजसमन्द एसपी सुधीर जोशी के निर्देशन में कुंभलगढ़ डिप्टी नरेश कुमार शर्मा के सुपरविजन में केलवा थानाधिकारी संजय कुमार के नेतृत्व में टीम ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया है.
पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि पिछले कुछ समय से केलवा थानाधिकारी संजय गुर्जर के नेतृत्व में टीम द्वारा सोशल मीडिया और मुखबिर तंत्र के जरिए अपराधियों पर नजर रखी जा रही थी. जो इलाके में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की कोशिश कर रहे थे. पुलिस ने अपराधियों की धरपकड़ के लिए 5 विशेष टीमों का गठन किया.
अलग-अलग टीमों ने दुर्गाकुंड केलवा से उदयपुर जिले के डबोक थाना निवासी अमित कुमार के कब्जे से एक पिस्टल, एक जिंदा कारतूस और एक कार जब्त की. वहीं दूसरी टीम ने बागुदंडा रोड से जयपुर जिले के नरेला थाना निवासी आरिफ मोहम्मद को गिरफ्तार किया. जिसकी निशानदेही पर एक पिस्तौल और एक जिंदा कारतूस बरामद किया. आरोपी खमनोर थाने में सुनार से 1 किलो सोना और 20 किलो चांदी लूट प्रकरण में भी वांछित था.
पुलिस की तीसरी टीम ने उमराया बालाजी के पास कांकरोली थाना के माटा मोहल्ला निवासी रशीद मुसलमान को गिरफ्तार किया. जिसके पास से एक पिस्टल बरामद की है. आरोपी रशीद कांकरोली थाने का हिस्ट्रीशीटर है. उस पर हत्या का प्रयास लूट समेत 15 प्रकरण दर्ज हैं. पुलिस की अन्य टीम ने उदयपुर जिले के हाथीपोल थाने के हिस्ट्रीशीटर अंश गहलोत को चारभुजा रोड अंटालिया के पास से गिरफ्तार किया. जिसके पास से एक देसी कट्टा और 32 बोर जिंदा कारतूस बरामद किया.
आरोपी उदयपुर के विभिन्न थानों में दर्ज प्रकरण में भी वांछित था. केलवा पुलिस की टीम ने जयपुर जिले के दूदू निवासी और वर्तमान में कांकरोली थाना क्षेत्र में रहने वाले राजू मंसूरी को गिरफ्तार किया. जिसके पास से दो पिस्टल और एक जिंदा कारतूस बरामद किया. आरोपी 2020 में दूदू थाना इलाके में 20 तोला सोना और आधा किलो चांदी की लूट के मामले में भी शामिल था. आरोपी पर टोंक जिले में मोबाइल की बैटरी चोरी के प्रकरण भी दर्ज हैं. एसपी जोशी ने बताया कि सभी अपराधी राजसमंद जिले के केलवा और आमेट इलाके में सक्रिय थे जो किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की कोशिश कर रहे थे.