राजस्थान जोधपुर में बस की टक्कर के बाद कार में लगी आग : चालक ने कूदकर बचाई जान
नई दिल्ली संवाददाता रीमा शर्मा
जोधपुर शहर में गुरुवार को बस से टक्कर के बाद एक कार में आग लग गई. कार सवार ने कूदकर जान बचाई। हादसा शहर के झमांड चौराहे के पास हुआ। कुछ ही देर में कार से आग की लपटें उठने लगीं।सूचना मिलने पर दमकल की गाड़ी पहुंची और आग बुझाई। हालांकि, तब तक कार पूरी तरह से जल चुकी थी।
झालामंड चौराहे के पास कार में आग लग गई। इस दौरान लोगों की भीड़ लग गई।
जानकारी के अनुसार मंगू सिंह चौहान मोगरा वर्कशॉप से आल्टो कार से जोधपुर की ओर आ रहा था. पाली रोड पर झामंड चौराहे के पास पहुंचने पर उन्हें एक निजी बस ने टक्कर मार दी। इससे कार में आग लग गई। मंगू सिंह ने तुरंत कार से कूदकर अपनी जान बचाई। आग लगने से उसके चेहरे पर मामूली जलन हुई है। देखते ही देखते कार आग का गोला बन गई। इसके बाद फायर ब्रिगेड की टीम को सूचना दी गई। सूचना पाकर कुछ लोग दमकल के अंदर पहुंचे और आग पर काबू पा लिया। सड़क पर जलती कार को देखने के लिए लोगों की भीड़ लग गई। सूचना मिलने पर झालामंड चौकी से भी पुलिस मौके पर पहुंचकर जानकारी लेती है। गनीमत रही कि हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ।
शार्ट सर्किट से दो आशियाने जल कर राख
आबादी के ऊपर से होकर जा रही हाईटेंशन लाइन के ढीले तारों के हवा में टकराने पर शार्ट सर्किट से निकाली चिनगारी ने दो आशियानों में आग भड़का दी। दोनों घरों के लोग खेत खलिहान में मजदूरी करने गए थे।मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से जब तक आग पर काबू पाया जाता। सब कुछ जल कर नष्ट हो गया। लगभग डेढ़ लाख की सम्पत्ति जलकर नष्ट हुई है।
फखरपुर थाने के गजाधरपुर के मजरे बसंतापुरवा में गुरुवार की दोपहर लगभग दो बजे बिजली की चिनगारी से समसुल व ननकाई के आशियानों में आग भड़क उठी। इन दोनों के परिवार गांव में मजदूरी करने गए हुए थे। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। जिसमें घर के बर्तन कपड़े , ठेलिया, साइकिल, खाने पीने के सामान सहित सब सामान जलकर नष्ट हो गया। गश्त पर निकले एसएचओ वेद प्रकाश शर्मा ने तत्काल बने पास के तालाब से ग्रामीणों की मदद से बाल्टियों से किसी तरह आग पर पानी की बौछार कर जब तक आग पर काबू पाया। तब तक सब कुछ नष्ट हो गया। कैसरगंज एसडीएम महेश कुमार कैथल ने बताया कि मौके पर नायब तहसीलदार को भेजकर जांच कराई जाएगी।