राजस्थान जोधपुर के फलोदी में बस और ट्रक में भिड़ंत, 5 की मौत, 24 घायल
संवाददाता सुनील दत्त शर्मा
जोधपुर के फलोदी में भीषण सड़क हादसा हुआ है। दरअसल, शुक्रवार को बस-ट्रक की आमने-सामने टक्कर से 5 लोगों की मौत हो गई।इस घटना में मौके पर ही तीन लोगों की मौत हो गई। वहीं, एक ने अस्पताल ले जाने के दौरान दम तोड़ दिया। इस हादसे में 24 लोग घायल हो गए और 6 की हालत गंभीर बताई जा रही है। हादसा इतना दर्दनाक था कि लोग बस की केबिन में ही फंसे रह गए। इन सभी घायलों को जोधपुर के मथुरादास माथुर अस्पताल में इलाज के लिए भेज दिया गया है। हादसा दोपहर करीब साढ़े 3 बजे का बताया जा रहा है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सवारियों से भरी बस जोधपुर से जांबा जा रही थी। इसी बीच मथानिया के पास सामने से आ रहे ट्रक से भिड़ंत हो गई। इस दुर्घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। हाईवे पर लोगों ने गाड़ियां रोकी और कड़ी मशक्कत के बाद लोगों को बाहर निकाला।
पिकअप से घायलों को ले जाया गया अस्पताल
इस सड़क हादसा में खून से लथपथ घायलों को स्थानीय लोगों ने पिकअप से अस्पताल पहुंचाया। जानकारी में सामने आया है कि बस 45 सीटर थी, लेकिन इस बस में सवारियां ओवरलोड थी। हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने इस घटना का संज्ञान लिया।
मथानिया थानाधिकारी राजीव भादू ने कहा कि ट्रक गलत साइड से आ रहा था। इसी बीच बस से टक्कर हो गई। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि हादसे के बाद कुछ लोग बस में ही फंसे हुए थे, जिन्हें बाहर निकाला गया। साथ ही कहा कि हादसा इतना दर्दनाक था कि ट्रक और बस दोनों के आगे का हिस्सा एक-दूसरे में फंस हुआ था। मौके पर क्रेन बुलाई गई और दोनों वाहनों को अलग किया गया।
चालू कर नीचे उतर गया चालक तो दुकान में जा घुसी बस, मची भगदड़
थोड़ी सी लापरवाही कई लोगों की जान पर भारी पड़ सकती है। कुछ यही हुआ सिहोरा बस स्टेंड में शुक्रवार को जहां बस चाल की लापरवाही से यात्रियों से भरी एक बस अनियंत्रित होकर एक दुकान में जा घुसी।घटना के बाद चीख पुकार मच गई, हालाकि घटना में कोई जख्मी नहीं हुआ है। दरअसल बस चालक बस को चालू कर नीचे उतर गया था जिसके बाद बस लुड़कते हुए दुकान में जा घुसी। इस हादसे में बड़ी घटना भी घट सकती थी जो कि बच गई।
बस में सवार थे 35 यात्रीः
सिहोरा पुलिस ने बताया कि इस हादसे में किसी तरह का जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है। मामले में बस चालक के खिलाफ कार्रवाई की है। सिहोरा थाना प्रभारी गिरीश धुर्वे ने बताया कि चौरसिया ट्रैवल्स की बस एमपी 20 पीए 0939 सुबह 11 बजे के लगभग बस स्टैंड पर खड़ी थी। इस दौरान बस में करीब 30 से 35 यात्री सवार थे। बस चालक ने बस को चालू हालत में छोड़ा और बस से नीचे उतर गया। इस दौरान न जाने क्या हुआ कि बस लुड़की और तेज रफ्तार में बिजली पोल से टकराते हुए एक कपड़ा दुकान में जा घुसी। जैसे ही यह हादसा हुआ मौके पर लोगों की भगदड़ मच गई। बस दुकान में जाकर घुस गई और फिर रुक गई जिके बाद घबराए यात्री बस के बाहर निकले।
बस में फैल सकता था करंटः
गनीमत रही कि इस हादसे में कोई यात्री या राहगीर बस के नीचे नहीं आया अन्यथा हादसा बड़ा हो सकता था। दूसरी तरफ बस पलटने से भी बची और बिजली के खंभे से टकराई जिससे बस में करंट भी फैल सकता था लेकिन गनीमत रही कि बिजली का तार नहीं टूटा और बस में नहीं गिरा। हादसे के बाद पुलिस ने बस चालक के खिलाफ लापरवाही का मामला दर्ज किया है और कार्रवाई की जा रही है।