राजस्थान भीलवाड़ा के जिले में 10वीं कक्षा की स्टूडेंट से स्कूल में गैंगरेप: अपहरण कर ले गए आरोपी, रातभर रेप करने के बाद स्कूल में बांध कर भाग गए
नई दिल्ली संवाददाता विमल चौहान
पुलिस ने मामले में दो युवकों को हिरासत में लिया है. मामला भीलवाड़ा जिले का है.
मामले की जानकारी पर एएसपी चंचल मिश्रा और सीओ लोकेश मीणा रायला पहुंचे थे. उन्होंने नाबालिग से घटना की जानकारी ली. गुलाबपुरा सीओ लोकेश मीणा ने बताया कि घटना 18 मार्च की है. मामला आज मंगलवार को दर्ज होने के बाद कार्रवाई की गई है.
दो युवकों के खिलाफ नामजद मामला दर्ज
सीओ ने बताया कि रायला थाना क्षेत्र में रहने वाले पिता अपनी बेटी के साथ थाने पहुंचे थे. उन्होंने खालसु का खेड़ा निवासी बालकिशन पुत्र रामलाल गुर्जर और बागा का खेड़ा निवासी दिनेश नाथ पुत्र पन्ना नाथ पर बेटी से गैंगरेप करने का आरोप लगाकर रिपोर्ट दर्ज करवाई थी. पुलिस ने तलाश करते हुए दो युवकों को हिरासत में लिया है.
स्कूल में बेटी को बनाया बंधक
पिता ने बताया कि उनकी बेटी 10वीं कक्षा में पढ़ती है. 18 मार्च की रात को बेटी घर से बाहर शौच करने के लिए गई थी लेकिन वापस नहीं लौटी. रातभर उसकी तलाश करते रहे. सुबह चार बजे सूचना मिली कि बेटी बागा का खेड़ा सरकारी स्कूल के बाथरूम में बंधी पड़ी है. गांव वालों के साथ स्कूल जाकर बेटी को घर लेकर आए
*दो युवकों ने किशोरी से किया दुष्कर्म, केस दर्ज
गांव से थोड़ी दूर पर एक व्यक्ति के यहां दूध लेने गई थी, घर लौटते वक्त हुई घटना – घटना खामपार थाना क्षेत्र के एक गांव की है भाटपार रानी। खामपार थाना क्षेत्र के एक गांव में किशोरी से पड़ोसियों के दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है।घटना दो दिन पहले की है। पुलिस ने मां की तहरीर पर किशोरी का मेडिकल परीक्षण कराने के बाद दो आरोपियों के विरुद्ध पाॅस्को एक्ट के तहत केस दर्ज किया है। पुलिस आरोपियों की धर-पकड़ में जुट गई है।
खामपार क्षेत्र के एक गांव की किशोरी रविवार शाम शिवमंदिर के पास थोड़ी दूरी पर एक व्यक्ति के यहां दूध देने गई थी।
लौटते समय किशोरी को पड़ोस के दो युवक सुनसान स्थान पर घसीट ले गए। वहां से उन्होंने किशोरी को गेहूं के खेत में ले जाकर दुष्कर्म किया और फरार हो गए। उधर, रात होने पर जब किशोरी घर नहीं पहुंची तो उसकी मां उसे खोजने निकलीं। उसी दौरान रास्ते से थोड़ी दूरी पर गेहूं के खेत में किशोरी के रोने की आवाज सुनकर पहंचीं तो वह अवाक रह गईं।
उसका शरीर गिली मिट्टी से सना था और उसके कपड़े फटे थे। वह उसे घर लाईं तथा 112 नंबर पर पुलिस को सूचना दी। सूचना पाकर 112 नंबर की पुलिस, सीओ तथा थानाध्यक्ष खामपार पहुंचे। उन्होंने पीड़िता से बात करने के बाद घटनास्थल का निरीक्षण किया और उसे इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया।
दूसरे दिन किशोरी को जिला अस्पताल भेजकर मेडिकल परीक्षण कराया तथा उसके बाद किशोरी की माता की तहरीर पर सोमवार देर शाम गांव के ही दो युवकों मान सिंह ऊर्फ गोलू यादव तथा अभिषेक यादव के विरुद्ध पाॅस्को एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया। थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि पाॅस्को एक्ट के तहत केस दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। दुष्कर्म करने वाले दो पड़ोसी युवक हैं। जल्दी ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।