*राजस्थान भरतपुर जिले में अवैध खनन पर पुलिस की बड़ी कार्रवाईओवरलोड वाहनों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए अवैध खनन के पत्थरों से भरे 84 वाहनों को जब्त किया*
नई दिल्ली संवादाता खुशरंग हीना
भरतपुर.जिला पुलिस ने शनिवार को जिलेभर में अवैध खनन और ओवरलोड वाहनों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की. पूरे जिले में पुलिस की 30 अलग अलग टीमों ने अवैध खनन के पत्थरों से भरे और ओवरलोड 84 वाहनों को जब्त किया है. साथ ही इनसे 3 लाख 28,700 रुपए का जुर्माना वसूल किया.सबसे बड़ी कार्रवाई बयाना में की गई. यहां 13 ट्रक-ट्रेलर व 3 ट्रैक्टर ट्रॉली में 500 टन अवैध सैंड स्टोन भरकर ले जाया जा रहा था. पुलिस ने वाहनों को जब्त कर लिया है. प्रशासन के लाख प्रयासों के बावजूद बंशी पहाड़पुर और रुदावल क्षेत्र में सैंड स्टोन के अवैध खनन पर लगाम नहीं लग पा रही है. शनिवार को पुलिस ने बड़ी कार्रवाई कर सैंड स्टोन से भरे 16 ट्रक, ट्रेलर और ट्रैक्टर ट्रॉली को जब्त किया है.जिले में अलग अलग क्षेत्रों में 30 पुलिस टीमों ने एमबी एक्ट में कार्रवाई की. कार्रवाई के दौरान पुलिस टीमों ने 5 पोकलेन मशीन, 23 ओवरलोड ट्रक, 12 ओवरलोड हाइवा, 25 ट्रैक्टर ट्रॉली, 4 पिकअप और 15 अन्य वाहन जब्त किए हैं. पुलिस टीमों ने जिले के बयाना, रुदावल, गढ़ी बाजना, रूपवास, मथुरा गेट, चिकसाना, सेवर, कोतवाली भरतपुर और पहाड़ी थाना क्षेत्रों में कार्रवाई की. बता दें कि जिले के बयाना, रुदावल, गढ़ी बाजना और पहाड़ी क्षेत्र में धड़ल्ले से अवैध खनन हो रहा है. वहीं, अजमेर पुलिस ने अवैध बजरी खनन माफियों के खिलाफ कार्रवाई की है.
राजस्थान भरतपुर जिले में अवैध खनन पर पुलिस की बड़ी कार्रवाईओवरलोड वाहनों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए अवैध खनन के पत्थरों से भरे 84 वाहनों को जब्त किया*
