राजधानी दिल्ली में तेज रफ्तार डीटीसी बस की चपेट में आने से महिला की मौत, परिजनों ने किया हंगामा
नई दिल्ली संवाददाता सचिन शर्मा
उत्तरी दिल्ली के नरेला में डीटीसी बस की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गई. घटना के बाद महिला के परिजनों ने सड़क को जाम कर दिया. पुलिस को इस संबंध में जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंचकर पीड़ित परिवार को शांत कराया और उचित कार्रवाई करने का भरोसा दिया.उत्तरी दिल्ली के नरेला में तेज रफ्तार DTC बस की चपेट में आने से एक महिला की शनिवार को मौत हो गई. घटना के बाद मृतक महिला के परिजनों ने सड़क पर आकर जमकर हंगामा किया. इस दौरान सड़क पर लंबा जाम लग गया. मामले की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी गई. जहां पुलिस मौके पर पहुंची और हंगामा कर रहे परिजनों को समझा-बुझाकर जाम हटाया. इसके बाद यातायात सुचारू रूप से संचालित हो सकी.
जानकारी के मुताबिक, स्कूटर सवार एक दंपती नरेला से स्वतंत्र नगर की ओर जा रहा था, तभी नरेला बावना फाटक क्रॉस करने के बाद एक तेज रफ्तार डीटीसी बस ने स्कूटी को टक्कर मार दिया, जिसमें स्कूटी पर सवार महिला की डीटीसी बस के नीचे आ जाती है और उसकी मौके पर ही मौत हो जाती है. महिला का पति घटना में घायल हो जाता है. बताया जा रहा है कि राम कुमार पत्नी शीला और परिवार के अन्य सदस्यों के साथ स्वतंत्र नगर में रहते हैं. वे हरीश चंद्र अस्पताल से दवाई लेकर लौट रहे थे. वहीं नरेला बवाना फाटक क्रॉस करने के बाद डीटीसी की बस रॉन्ग साइड से आ रही थी, जो तेज रफ्तार में थी. उसने स्कूटी सवार दंपती को टक्कर मार दी. घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.फिलहाल पुलिस के अधिकारियों ने लोगों को समझा-बुझाकर सड़क से हटा लिया और अब जाम भी खुलवा लिया गया है. पुलिस का कहना है कि आरोपी डीटीसी बस ड्राइवर के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है
करनाल में अलग-अलग दो सड़क हादसे: बाइक सवार होमगार्ड की मौत, कार सवार लुधियाना के युवक की जान गई
करनाल में सड़क हादसे में होमगार्ड समेत दो लोगों की मौत हो गई। हाइवे पर पंजाब से दिल्ली जा रही कार डिवाइडर से टकराते हुए पलट गई। कार में सवार युवक की मौत हो गई। दूसरा हादसा कुटेल के पास हुआ।इस हादसे में बाइक सवार होमगार्ड को कार ने टक्कर मार दी। मौके पर ही होमगार्ड की मौत हो गई। घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जानकारी ली। शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों को कब्जे में लिया है। उधर, हादसे के बाद परिवार के लोगों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा।
घटना नंबर-1
लुधियाना निवासी देंवेंद्र और संजीव दिल्ली की ओर जा रहे थे। कार को चालक देवेंद्र चला रहा था। शनिवार सुबह जैसे ही कार में सवार दोनों युवक करनाल हाइवे स्थित मधुबन पुलिस एकेडमी के पास पहुंचे तो ओवरटेक करते समय कार का अनियंत्रित हो गई। तेज रफ्तार से कार डिवाइडर से टकराते हुए पलट गई। मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। लोगों ने कार सवार दोंनों युवक को लहुलूहान हालत में बाहर निकाला। इस हादसे में कार में पीछे बैठे संजीव की मौके पर मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
घटना नंबर-2
कुटेल के पास हुए सड़क हादसे में शुक्रवार शाम को बाइक सवार होमगार्ड की मौत हो गई। कुटेल निवासी मनोज थाना सेक्टर-32,33 में होमगार्ड था। वह बाइक से काम के लिए जा रहा था। जैसे ही होमगार्ड कुटेल के पास पहुंचा तो कार ने टक्कर मार दी। आसपास के लोगों ने लहुलूहान हालत में होमगार्ड को रास्ते में पड़े हुए देखा। अस्पताल जाने से पहले ही होमगार्ड की रास्ते में मौत हो गई। होमगार्ड के परिवार में दो बच्चे है। मौत के बाद परिवार के लोगों को रो-रो कर बुरा हाल है। परिजनों ने परिवार के लिए आर्थिक सहायता की मांग की है।