राजधानी दिल्ली में बंदूक तानकर भाई से कहा- शादी करा दो, नहीं तो मार देंगे, दिल्ली में गुंडागर्दी से दहशत

राजधानी दिल्ली में बंदूक तानकर भाई से कहा- शादी करा दो, नहीं तो मार देंगे, दिल्ली में गुंडागर्दी से दहशत

नई दिल्ली संवाददाता सचिन शर्मा

यमुनापार के मानसरोवर पार्क इलाके में हथियारबंद पांच युवक एक युवती के घर में जबरन घुस गए। भाई और पिता की कनपटी पर पिस्टल रख किसी राहुल नाम के युवक से शादी कराने की धमकी दी। ऐसा नहीं करने पर जान से मारने की धमकी भी दी।बहरहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच आरंभ कर दी है। फरार आरोपियों का फिलहाल सुराग नहीं लगा है। उधर, घटना से युवती के परिजन बुरी तरह से डर गए हैं। पीड़ित किशन परिवार सहित शाहदरा के राम नगर में रहते हैं। परिवार के मुखिया ट्रॉनिका सिटी में प्राइवेट नौकरी करते हैं। रविवार रात को घर में पांच लड़के पिस्टल लेकर घुसे। पहले उनके बेटे की कनपटी पर पिस्टल लगाई और उसकी बहन की शादी राहुल नामक लड़के से कराने की धमकी दी।

शोर सुनकर पिता आए तो उनसे भी आरोपियों ने ऐसा ही कहा। आसपास के लोगों की भीड़ जुटने पर आरोपी फरार हो गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस परिवार से पूछताछ करने के अलावा आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से आरोपियों का पता लगा रही है।