राहुल गांधी के घर पहुंची दिल्ली पुलिस, श्रीनगर में महिलाओं के ‘यौन उत्पीड़न’ वाले बयान पर जारी हुआ था नोटिस
नई दिल्ली संवाददाता राखी मेहता
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के घर दिल्ली पुलिस की टीम पहुंची है. खबर है कि दिल्ली पुलिस के स्पेशल सीपी सागर प्रीत हुड्डा उनके घर नोटिस के मामले में पहुंचे हैं.भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल के दिए ‘यौन उत्पीड़न’ बयान को लेकर दिल्ली पुलिस ने पहले भी राहुल को नोटिस भेजा था.
दरअसल, भारत जोड़ो यात्रा के दौरान श्रीनगर में आखिरी दिन राहुल गांधी नेकहा था कि आज भी महिलाओं के साथ यौन शोषण हो रहा है. इसे लेकर दिल्ली पुलिस ने 16 मार्च को राहुल गांधी को नोटिस भेजकर सवाल पूछा था कि वो कौन सी महिलाएं हैं, जिन्होंने ऐसा कहा है. पुलिस ने राहुल से उन महिलाओं की डिटेल देने की लिए भी कहा था.
सरकार या देश को लेकर नहीं था बयान’, लंदन वाली स्पीच पर राहुल गांधी बोले- मैंने नहीं की ऐसी कोई बात जो…
राहुल गांधी के विदेश वाले बयान पर घमासान मचा हुआ है. संसद में लगातार हो रहे संग्राम के बीच बड़ी खबर आई है. कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने अपने बयानों को लेकर चुप्पी तोड़ दी है.विदेश मंत्रालय की एक बैठक में उन्होंने लंदन में दिए अपने बयानों पर सफाई देते हुए कहा कि उनका बयान एक व्यक्ति को लेकर था. सरकार या देश को लेकर नहीं था. राहुल ने ये सफाई उस वक्त दी जब बीजेपी सांसदों ने लंदन वाले बयान का मुद्दा उठाया था.
भारत की G20 अध्यक्षता पर शनिवार (18 मार्च) को विदेश मंत्रालय की संसदीय सलाहकार समिति की मीटिंग हुई थी. यहां राहुल गांधी और विपक्ष के तमाम नेता मौजूद थे. इस दौरान बीजेपी और विपक्ष के सांसदों के बीच तीखी बहस भी हुई. बीजेपी ने राहुल के विदेश में दिए हुए बयानों को लेकर भी उनपर जमकर हमला बोला. इसके बाद ही राहुल ने अपनी सफाई वाला बयान जारी किया.
बैठक में क्या कुछ हुआ
राहुल गांधी ने कहा कि उन्होंने उस तरह से बात नहीं की जिस तरह से सत्तारूढ़ भाजपा दावा कर रही थी. वहीं, बीजेपी के एक सांसद ने राहुल की टिप्पणी का विरोध करते हुए कहा कि बैठक इस बारे में बोलने के लिए उपयुक्त मंच नहीं है. बैठक में मौजूद कुछ अन्य सांसदों ने भी यही कहा, जबकि विपक्षी नेताओं ने स्पष्टीकरण देने के राहुल गांधी के अधिकार का समर्थन किया. एएनआई ने सूत्रों के हवाले से बताया कि ईएएम जयशंकर ने भी गांधी से इस मंच पर इस मामले पर बात न करने को कहा.
बैठक में मौजूद एक बीजेपी सांसद ने बताया कि इसमें कोई संदेह नहीं है कि गांधी ने इस मंच का इस्तेमाल किया क्योंकि वह लंदन में अपनी टिप्पणी को लेकर संसद और जनता के बीच हुए विरोध के मद्देनजर जबरदस्त दबाव में आ गए थे. वहीं, विदेश मंत्री जयशंकर ने राहुल के ‘भारतीय लोकतंत्र खतरे में है’ वाले बयान पर नाराजगी भी जताई. विदेश मंत्री जयशंकर ने बैठक के बाद की एक तस्वीर भी ट्वीट की.