पुलिस के साथ धक्का-मुक्की के बाद बोले गधा या बंदर नहीं हूं… चाहे तो इस्तीफा ले लो’, पेशी के दौरान पुलिस पर भड़के सपा विधायक इरफान सोलंकी*

*पुलिस के साथ धक्का-मुक्की के बाद बोले गधा या बंदर नहीं हूं… चाहे तो इस्तीफा ले लो’, पेशी के दौरान पुलिस पर भड़के सपा विधायक इरफान सोलंकी*

नई दिल्ली संवाददाता खुशरंग हीना

कानपुर कोर्ट में पेशी के दौरान सपा विधायक इरफान सोलंकी से धक्कामुक्की हुई. गाड़ी में बैठते समय चिल्लाते हुए पुलिस पर जमकर बरसे और बोले कि मैं कोई जानवर… गधा या बंदर नहीं हूं जो इस तरह मेरे साथ व्यवहार करते हो. वहीं सपा विधायक इरफान सोलंकी के जाने के बाद कानपुर कोर्ट उनकी पत्नी नसीम फूट-फूटकर रोने लगी.उत्तर प्रदेश के महराजगंज जेल से पेशी पर कानपुर आए समाजवादी पार्टी (सपा) विधायक इरफान सोलंकी ने पुलिस वालों पर अपना आपा खो दिया. पेशी के दौरान सपा विधायक इरफान सोलंकी से धक्कामुक्की हुई. गाड़ी में बैठते समय चिल्लाते हुए पुलिस पर जमकर बरसे और बोले कि मैं कोई जानवर… गधा या बंदर नहीं हूं जो इस तरह मेरे साथ व्यवहार करते हो.

कोर्ट की तारीख के दौरान हर बार सपा विधायक इरफान सोलंकी की कानपुर पुलिस से धक्का-मुक्की और नोकझोंक होती रही है, लेकिन आज इरफान काफी गुस्से में लगे और पुलिस पर मीडिया के सामने ही बरस पड़े. इरफान सोलंकी ने कहा कि अगर चाहे तो यह मेरा इस्तीफा ले लें, मैं अभी देने को तैयार हूं लेकिन इस तरीके से मेरे साथ व्यवहार ना किया जाए.

वहीं सपा विधायक इरफान सोलंकी के जाने के बाद कानपुर कोर्ट उनकी पत्नी नसीम फूट-फूटकर रोने लगी और कहा कि सरकार ने सभी को परेशान कर दिया है. नसीम सोलंकी ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि महराजगंज जेल में भी उनकी मुलाकात नहीं होने दी जा रही है, पूरा परिवार परेशान हो चुका है, हम सभी थक चुके हैं.