बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार वार्ड नंबर 41 को मिल रहा है जनता का भारी समर्थन चुनाव के आखिरी दिन दिखाया दमखम

*बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार वार्ड नंबर 41 को मिल रहा है जनता का भारी समर्थन चुनाव के आखिरी दिन दिखाया दमखम*
नई दिल्ली संवादाता सचिन शर्मा वार्ड नंबर 41 से सत्यपाल नाहर बहुजन समाज पार्टी की टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं सत्यपाल नाहर को प्रचार के दौरान जनता का भारी समर्थन मिला है सत्यपाल नाहर पिछले कई वर्षों से जनता से जुड़े हुए और जनता के लिए कार्य कर रहे हैं उनका कहना है कि उनकी वार्ड पूर्ण रूप से पिछङी हुई है ना तो यहां कोई सफाई की व्यवस्था है जगह-जगह कूड़े के ढेर लगे हैं नालियों की सफाई नहीं होती गंदगी से नालियां भरी रहती है जिसके कारण वार्ड में बीमारियां फैल रही है लोग डेंगू से त्रस्त है ना ही पीने का साफ पानी आता है एमसीडी के स्कूल ,पार्क की बुरी हालत है सफाई कर्मचारियों की कमी की वजह से सफाई करमचारी नहीं आते अक्सर देखा जाता है सफाई कर्मचारी समय पर वेतन ना मिलने के कारण हड़ताल पर चले जाते हैं कारण वंश वार्ड में सफाई नहीं हो पाती है सड़कों की भी बुरी हालत है आज तक किसी भी पार्टी ने वार्ड नंबर 41 की सुध नहीं ली सतपाल नाहर जी का कहना की यदि जीत कर निगम में आते हैं उनकी प्राथमिकता वार्ड के लोगों को मूलभूत सुविधाएं दिलवाने की होगी जब तक वार्ड में सफाई पीने के पानी की उचित व्यवस्था पार्क व सड़कें के उपयोग करने की स्थिति में नहीं आ जाती तब तक निगम में संघर्ष करते रहेंगे और 6 महीने के अंदर वार्ड के लोगों को सभी सुविधाएं दिलवाएंगे